बढ़ते कोरोना केसेज से मचा कोहराम 90,928 नए मामलों ने बजायी खतरे की घंटी, 325 मौतों से सहमा देश!


देश में कोरोना केसेज बढ़ते जा रहे, केंद्र और राज्य सरकार ने नए कोरोना से बचाव के लिए नए गाइडलाइंस भी जारी कर दिए हैं,जिसका सही से अनुपालन कराने हेतु जिला प्रशासन फ्लैग मार्च करके  लोगों से COVID गाइडलाइंस पालन करने की अपील कर रही हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने ताजा आंकड़े जारी किए हैं, उसमें अब यह अकड़ा 1 लाख के करीब पहुंचने वाला हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 90,928 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 19,206 मरीज स्वास्थ हुए हैं तो 325 लोगों की जान भी जा चुके हैं।

देश में लगातार ओमिक्रोन वायरस के मामले बढ़ते जा रहे है,ओमिक्रोन के कुल मामले अब 2,630 हो गए हैं। महाराष्ट्र में 797 और दिल्ली में 465 मामले सामने आए हैं। खुशी इस बात का है ओमिक्रोन से संक्रमित होने वाले मरीज जल्द ही स्वास्थ हो जाते है और इस वायरस से बहुत कम मौत होती हैं,अब तक 995 मरीज स्वास्थ हो चुके है,बुधवार को ओमिक्रोन से एक मरीज की मौत भी हुई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page