12 वीं पास के लिए असिस्टेंट रूरल डेवलपमेंट ऑफिसर के पद पर 2659 रिक्त पदों के वैकेंसी,जल्दी करें अप्लाई




12th Pass Govt Jobs : डिजिटल शिक्षा एवं रोजगार विकास संस्थान ( DSRVS ) में 12 वीं पास के लिए बंपर सरकारी नौकरियां हैं . डीएसआरवीएस ने असिस्टेंट रूरल डेवलपमेंट ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है . इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 अप्रैल तक करना है . इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 मार्च 2022 से शुरू हुई थी . नोटिस के अनुसार , असिस्टेंट रूरल डेवलपमेंट ऑफिसर की 2659 वैकेंसी है . इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट के लिंक

 https://dsrvsindia.ac.in/recruitment-to-the-post-of-assistant-rural-development-officer-2022/

महत्वपूर्ण तिथियां 

ऑनलाइन आवेदन शुरू – 11 मार्च 2022 ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 20 अप्रैल 2022 जीडी / जनरल एग्जाम- अगस्त 2022 मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि- सितंबर 2022

असिस्टेंट रूरल डेवलपमेंट ऑफिसर भर्ती 2022 के लिए शैक्षिक योग्यता 

डिजिटल शिक्षा एवं रोजगार विकास संस्थान (DSRVS) में असिस्टेंट रूरल डेवलपमेंट ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 12 वीं पास होनी चाहिए . साथ ही किसी भी कंप्यूटर कोर्स में डिप्लोमा किया होना चाहिए .

असिस्टेंट रूरल डेवलपमेंट ऑफिसर की सैलरी 

11765-655 / 3-13730-815 / 3-16175 स्केल 980 / 4-20095-1145 / 7-28110-2120 / 1 30230 / 1310-1-31540

आयु सीमा

उम्मीदवारों का जन्म 1 अप्रैल 1982 के बाद और 1 अगस्त 2004 के बाद नहीं होना चाहिए .

सेलेक्शन प्रोसेस

 इस भर्ती के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों के आवेदनों की स्क्रीनिंग और स्क्रूटनी होगी . इसके बाद सेलेक्शन क्वॉलिफाइंग एग्जामिनेशन में मिले मार्क्स के प्रतिशत के आधार पर होगा .


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page