देश भर में बदला बैंक खुलने का समय , सोमवार से अब इस नए समय पर खुलेंगे बैंक


सोमवार से अब इस नए समय पर खुलेंगे बैंक

नई दिल्ली : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ( आरबीआई ) ने वित्तीय बाजार और बैंकिंग कारोबार के समय में बदलाव किया है । वित्तीय बाजार और बैंकिंग कारोबार का नया समय सोमवार , 18 अप्रैल 2022 से लागू हो जाएगा । आरबीआई ने यह जानकारी दी है ।

दरअसल अभी तक वित्तीय कारोबार का समय सुबह 10 बजे से था । लेकिन अब 18 अप्रैल से कारोबार सुबह 9 बजे से शुरू होगा , जो अपराह्न 3.30 बजे तक जारी रहेगा । बता दें कि अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक , 18 अप्रैल 2022 से बैंकों के खुलने के समय में बदलाव कर दिया गया है । अब बैंक सुबह 9 बजे खुल जाएंगे ।

-Advertisment-

Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_22-02-04_22-56-13-543
Picsart_24-02-06_09-30-12-569
Picsart_24-03-22_12-08-24-108
Picsart_24-03-22_12-11-20-925
Picsart_24-03-22_12-10-21-076

रिजर्व बैंक ने वित्तीय बाजार के कारोबारी समय को 30 मिनट बढ़ा दिया है । साथ ही बैंकों के खुलने के समय में भी आरबीआई ने बदलाव कर सुबह 9 बजे कर दिया है । हालांकि बैंकों के बंद होने के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page