भाड़े पर नहीं दिए जाएंगे किसी भी प्रकार का साउंड सिस्टम-जिला साउंड यूनियन गिरिडीह!




आज गिरिडीह जिला साउंड यूनियन का सदर अनुमंडल स्तरीय एक बैठक बरमसिया स्थित नरेंद सिन्हा पार्क में किया गया।

जिसमें रामनवमी को लेकर मिले दिशा निर्देश के ऊपर विचार विमर्श किया गया।लोगों ने कहा प्रशासन का दिशा निर्देश पूरी तरह स्पष्ट नहीं है।एक ओर लाउडस्पीकर का प्रयोग करना लेकिन उसी में लाउडस्पीकर बॉक्स को डीजे मानकर कार्यवाही करती है।इसके साथ पहले से रिकॉर्ड गानों पर प्रतिबंध है वैसे में सवाल है आखिर भजन/गीत तो त्यौहार में बजना ही है उसमें कैसे रोक लगे।

-Advertisment-

Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_22-02-04_22-56-13-543
Picsart_24-02-06_09-30-12-569
Picsart_24-03-22_12-08-24-108
Picsart_24-03-22_12-11-20-925
Picsart_24-03-22_12-10-21-076


वहीं प्रशासन के द्वारा जो पर्व त्योहार के समय में हम लोगों पर बेवजह का कार्यवाही करते हैं संगठन उसका विरोध करती है। बताते चलें कि कल 27 लोगों के ऊपर 107 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया जिसके कारण साउंड यूनियन के लोगों में काफी आक्रोश का माहौल है।

जिसके पश्चात निर्णय लिया गया किसी भी पूजा समिति को साउंड सिस्टम का एक कतरा भी भाड़े पर नहीं दिया जाएगा।

जब तक प्रशासन द्वारा लिखित आश्वासन और कुछ थानों में जप्त साउंड सिस्टम को छोड़ा नही जाता।


बैठक में जिला अध्यक्ष रामजी प्रसाद यादव ,रवि राम,संयोजक अजय शिवानी,सचिव जगदीश दास,कोषाध्यक्ष सुरेश सिंह,संजय सिंह,गांडेय अध्यक्ष बिनोद दास, जमुआ अध्यक्ष किशोर वर्मा,इरफान अंसारी,टेकलाल पंडित,राजेश पंडित,आदर्श कुमार,घनश्याम, मंटू वर्मा,नरेश राय,अमित ,अजय यादव,सहदेव राम,छोटन राम,टिंकू साव,साजिद अंसारी,सलमान,शेरू,चेतन दास इत्यादि लोग उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page