Staff Nurse Recruitment 2022: नर्स के पदों पर निकली हैं बंपर भर्तियां, ऑनलाइन आवेदन शुरू


Commission Jharkhand Staff Selection ( JSSC ) 2022
IMG-20240727-WA0000-1
Picsart_23-03-27_18-09-27-716

Commission Jharkhand Staff Selection ( JSSC ) ने Grade A Nurse के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है । इस भर्ती के माध्यम से झारखंड में नर्स के कुल 350 पदों को भरा जाएगा । आवेदन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम में भरना होगा । आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है ।

इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए JSSC की आधिकारिक वेबसाइट http://www.jssc.nic.in पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।

-Advertisment-

Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_22-02-04_22-56-13-543
Picsart_24-02-06_09-30-12-569
Picsart_24-03-22_12-08-24-108
Picsart_24-03-22_12-11-20-925
Picsart_24-03-22_12-10-21-076

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन आरंभ की तारीख- 12 मई 2022

आवेदन की अंतिम तिथि -11 जून 2022

ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 14 जून 2022 रात 12 बजे तक

आवेदन फॉर्म में सुधार की अंतिम तिथि : 18 जून 2022 से 21 जून 2022 रात 12 बजे तक

पदों का विवरण

Grade A Nurse- कुल 350 पद आवश्यक योग्यता Indian Nursing Council या Jharkhand State Nursing Council से बीएससी ऑनर्स डिग्री या नर्सिंग में बीएससी डिग्री होनी चाहिए । या बीएससी पोस्ट सर्टिफिकेट या पोस्ट बेसिक बीएसी नर्सिंग डिग्री होनी चाहिए । या इंडियन नर्सिंग काउंसिल या झारखंड स्टेट नर्सिंग काउंसिल से जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी में डिप्लोमा हो । इसके साथ ही कम से कम 50 बिस्तर वाले अस्पताल में दो साल कार्य करने का अनुभव प्राप्त हो । इसके अलावा उम्मीदवार का राज्य इंडियन नर्सिंग काउंसिल या झारखंड स्टेट नर्सिंग काउंसिल में नर्स एंड मिडवाइफ के रूप में रजिस्ट्रेशन हो ।

आयु सीमा

इन पदों के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 35 होना चाहिए । न्यूनतम आयु और अधिकतम आयु की गणना 31 मार्च 2021 के आधार पर की जाएगी । ओबीसी और बीसी वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र 37 वर्ष और महिलाओं के लिए 38 वर्ष , एससी , एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 40 वर्ष होनी चाहिए । अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को झारखंड सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी । आवेदन शुल्क नर्स के इन पदों के लिए सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये देने होंगे । वहीं झारखंड के एससी , एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 50 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा । आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को भरने के दौरान ऑनलाइन मोड में करना होगा ।

चयन प्रक्रिया

इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए आयोग द्वारा कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट लिया जाएगा । परीक्षा एक चरण में ली जाएगी । इस परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय और वस्तुनिष्ठ होंगे । प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में होंगे ।

वेतनमान पे मैट्रिक्स लेवल -7 , 44900 से 142400 रुपये मिलेगा ।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page