डीएसपीएमयू के द्वारा आयोजित सीए/आईटी स्पोर्ट्स बैटल का समापन, कई लोग लिए थे इसमें हिस्सा


रांची: डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी के द्वारा सीए/आईटी स्पोर्ट्स बैटल का आयोजन सोमवार से हुआ था। जिसका समापन बीते दिन बुधवार को एक बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन करते हुए किया गया। इस टूर्नामेंट में सीए/आईटी के कई लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इसके मुख्य अतिथि सीए/आईटी डिपार्टमेंट के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ राजेंद्र कुमार महतो थे तथा विशिष्ट अतिथि के रुप में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ राहुल देव साह और जाफर अब्बास मौजूद थे। आपको बता दें बालक वर्ग में बैडमिंटन का फाइनल मुकाबला विनीत कुमार और आदित्य कुमार के बीच खेला गया। जिसमें दो सेट का मुकाबला खेला गया। अंत में विनीत कुमार ने 42-34 से जीत हासिल की और विजेता बने। साथ ही बालिका वर्ग में फाइनल मुकाबला सोनल कुमारी और अनु अमली के बीच खेला गया। जिसमें 22-14 के अंतराल से सोनल कुमारी विजेता घोषित की गई। जीतने वाले दोनों विजेता एवम् उपविजेता को आगंतुक अतिथि ने शुभकामनाएं दी और उज्ज्वल भविष्य कि कामना की और विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण समारोह के दिन पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम में कमिटी के ऋषभ कुमार, संदीप डुंगडुंग, निरंजन कुमार, नीरज झा, पुरुषोत्तम कुमार, सेंटी (लड्डू), दीपक महली, विशाल नायक आदि शामिल थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page