iPhone 13 जैसे कैमरे वाला सस्ता 5G फोन लॉन्च, 8 जीबी की रैम और 5,000mAh बैटरी


IMG-20240727-WA0000-1
Picsart_23-03-27_18-09-27-716

Honor ने अपना एंट्री लेवल 5 जी स्मार्टफोन Honor Play 30 लॉन्च किया है । इसमें सिंगल रियर कैमरा दिया गया है । हालांकि रियर कैमरे का डिजाइन काफी हद तक iPhone 13 जैसा है । यानी कम कीमत में ही आपको आईफोन 13 जैसे लुक मिलने वाला है । फोन में Snapdragon 480+ प्रोसेसर , 8 जीबी तक की रैम , और 5,000mAh बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं । इसमें 2 जीबी की वर्चुअल रैम का भी फीचर है

Honor Play 30 के फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो ऑनर प्ले 30 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी + LCD डिस्प्ले दिया गया है । फोन में Qualcomm Snapdragon 480+ प्रोसेसर मिलता है । फोन में 8 जीबी रैम है जो रैम एक्सपेंशन फीचर के चलते 10 जीबी हो जाती है । यह एंड्रॉइड 11 आधारित Honor MagicUI 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है । फोन में 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है , जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है । वहीं , सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है । फोन में 5,000mAh की बैटरी है जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है । ऑनर स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी विकल्पों में वाई – फाई , ब्लूटूथ v5.1 , जीपीएस /ए- जीपीएस और एक यूएसबी टाइप – सी केबल शामिल हैं ।

-Advertisment-

Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_22-02-04_22-56-13-543
Picsart_24-02-06_09-30-12-569
Picsart_24-03-22_12-08-24-108
Picsart_24-03-22_12-11-20-925
Picsart_24-03-22_12-10-21-076

क्या है कीमत

बता दें कि फिलहाल इस फोन को ऑनर ने अपने घरेलू बाजार चीन में लॉन्च किया है । गौर करने वाला बात है कि फोन की कीमत का अभी खुलासा नहीं किया गया । यूजर्स फिलहाल फोन को प्री – बुक कर सकते हैं । यह चार कलर ऑप्शन- ब्लैक , ब्लू , गोल्ड और व्हाइट में आता है ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page