आम की बढ़ती कीमत के साथ आम लोग परेशान, दुकानदार की भी बढ़ी चिंता


रांची: देश में पेट्रोल-डीजल व नींबू की बढ़ती कीमतों से लोग काफी परेशान हैं. अभी फलों के राजा आम भी आम आदमी को रुलाने लगा है. इससे लोगों के घरेलू बजट भी बिगड़ता नजर आ रहा है. रांची के बाजारों में घुमने के बाद आम की असल कीमत का पता चला. रांची के डेलीमार्केट इलाके में थोक सामान्य बैगनफूली आम 85 रूपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है. जबकि इसकी खुदरा कीमत लालपुर व कोकर इलाके में 100 से 110 रूपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई है. लोगों का कहना है पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष आम की कीमत लगभग दोगुनी से भी ज्यादा हो गई है.

 

आम भारत का राष्ट्रीय फल
देश का राष्ट्रीय फल आम को माना गया है. क्यूंकि प्रत्येक वर्ष गर्मियों की शुरुआत से ही इसे खाने की उत्सुकता लोगों में रहती है. कुछ क्षेत्रों में तो मार्च की शुरुआत से ही आम बाजारों में आ जाती है. परन्तु इस वर्ष प्रकृति की मार से इसकी उत्पादन को काफी प्रभावित किया है. जिससे बाजारों में आम की कीमत में काफी बढ़ोतरी आई है. कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि शुरुआत में रिकॉर्ड दरें ज्यादा है लेकिन सीजन के अंत में इसमें कमी आएगी.

 

कीमत की इजाफा होने में निर्यात रही है खास वजह
डेलीमार्केट इलाके में आम की खरीदारी करने के दौरान एक ग्राहक ने बताया इस वर्ष निर्यात को लेकर असमंजस की स्थिति रही है क्योंकि कीट और बीमारियों से भी फल उत्पादन प्रभावित हुआ. हालांकि, पिछले हफ्ते ही पुणे से अमेरिका को हापुस का निर्यात किया गया था. ऐसे में अब यह देखना होगा कि क्या उत्पादन घटने पर भी बढ़ी हुई दरों से किसानों को राहत मिलेगी या नहीं.

 

एक वर्ष रहती है आम की कीमत में कमी तो दूसरे वर्ष ज्यादा: दुकानदार
रांची के कोकर इलाके में आम बेचते दुकानदार ने कहा वर्षों से हम फल ही बेचते आ रहे हैं इसलिए कोई दूसरा व्यापार नहीं कर पाते और कारोबार में फायदा व घाता तो होते रहता है. साथ ही प्रत्येक एक वर्ष छोड़कर आम के उत्पादन में कमी आती है. परन्तु इस वर्ष आम के दामों में काफी ज्यादा बढ़ोतरी हुई है. दरअसल पिछले कुछ महीनों के मौसम भी आम के फसल को प्रभावित किया है.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page