त्रिस्तरीय पंचायत का दूसरा चरण का मतदान आज,1092 मतदान केंद्रों पर 1296 पदों के लिए होगा मतदान !


सांकेतिक तस्‍वीर
IMG-20240727-WA0000-1
Picsart_23-03-27_18-09-27-716

त्रिस्तरीय पंचायत का दूसरा चरण का मतदान आज,1092 मतदान केंद्रों पर 1296 पदों के लिए होगा मतदान !

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के मद्देनजर दिनांक 19 मई को द्वितीय चरण का मतदान प्रारंभ किया जाएगा। द्वितीय चरण के मतदान को लेकर सभी आवश्यक तैयारियों पूरा।

जिसके तहत गांवा प्रखण्ड अन्तर्गत 17 पंचायतों के मतदान केन्द्र, तिसरी प्रखण्ड अन्तर्गत 15 पंचायतों के 189 मतदान केन्द्र के अलावा देवरी प्रखण्ड अन्तर्गत 27 पंचायतों के 365 तथा बेंगाबाद प्रखंड के 25 पंचायतों के 306 मतदान केन्द्र पर मतदाता अपने मतों का उपयोग करेंगे। सभी प्रखंडों में 84 मुखिया पद, 109 पंचायत समिति पद, 11 जिला परिषद पद एवं 1092 वार्ड पार्षद का पद हैं।

सभी प्रखंडों में पंचायत चुनाव के सफल संचालन को लेकर जोनल दंडाधिकारियों एवं जोनल पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। । सभी प्रतिनियुक्त सुपर जोनल/जोनल दंडाधिकारियों एवं जोनल पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि चुनाव के दिन अपने अपने क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाए रखेंगे एवं अपने क्षेत्र में सेक्टर ऑफिसर को आवश्यक सहायता प्रदान करेंगे। ताकि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रुप से मतदान कार्य संपन्न किया जा सकें। साथ ही आपसी समन्वय स्थापित करते हुए निर्वाचन संबंधी कार्यों को संपादित करेंगें।

मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, सभी मतदान कर्मियो को प्रशिक्षित किया गया है।

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के सफल संचालन को लेकर सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है। भारी संख्या में दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। द्वितीय चरण के निर्वाचन हेतु 4368 एवं अतिरिक्त 10 प्रतिशत कुल 4805 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

-Advertisment-

Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_22-02-04_22-56-13-543
Picsart_24-02-06_09-30-12-569
Picsart_24-03-22_12-08-24-108
Picsart_24-03-22_12-11-20-925
Picsart_24-03-22_12-10-21-076

इसके अलावा बताया गया कि मतदाताओं को मतदान के समय निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्धारित पहचान पत्र में से कोई एक पहचान पत्र अपने पास रखना होगा , जो निम्नांकित है : 1. मतदाता पहचान पत्र 2. निर्वाचन तंत्र द्वारा जारी प्रमाणिक फोटोयुक्त मतदाता पर्ची , 3 . पासपोर्ट , 4 ड्राईविंग लाईसेंस 5 राज्य / केन्द्र सरकार , सार्वजनिक क्षेत्रों उपक्रम , स्थानी निकाय या पब्लिक लिमिटेड कम्पनी द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी किये जाने वाले फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र , 6. बैंक / डाकघर फोटोयुक्त पास बुक , 7 . आयकर पहचान पत्र ( पैन कार्ड ) 8. आधार कार्ड 9 राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर ( NPR ) 10. महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत जारी फोटोयुक्त जॉब कार्ड।

गौरतलब है कि गांवा प्रखंड के 80,146 मतदाता, तिसरी प्रखंड के 67,320 मतदाता, देवरी प्रखंड के 1,27,197 मतदाता एवं बेंगाबाद प्रखंड के 105445 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page