झारखंड में 25 जून से तीन दिन के लिए बंद रहेंगे बैंक, निपटा लें जरूरी काम


सांकेतिक तस्‍वीर

रांची : यदि आपको बैंक ( BANK ) में जरूरी काम है तो जल्दी निपटा लें।क्योंकि अगले सप्ताह झारखंड के सभी व्यावसायिक बैंक लगातार तीन दिन के लिए बंद होने वाले हैं।

ऐसा इसलिए क्योंकि 27 जून को यूएफबीयू (United Forum of Bank Unions) की ओर से हड़ताल की घोषणा की गई है । ऐसे में इससे पहले 25 जून को महीने का चौथा शनिवार है।

इसके अगले दिन 26 जून को रविवार है । इस तरह 25 से लेकर 27 जून तक बैंकों में कामकाज नहीं हो सकेगा।हालांकि अब ऑनलाइन लेन – देन को बढ़ावा मिलने के बाद से बैंकों में हड़ताल हो या छुट्टी लोगों पर ज्यादा असर नहीं पड़ रहा है।

बता दें कि बैंक कर्मचारियों 5 दिवसीय बैंकिंग , पेंशन अपडेशन और नई पेंशन योजना रद्द करने की मांग को लेकर हड़ताल पर रहेंगे। वहीं , इससे पहले बुधवार को अपनी मांगों को लेकर बैंक शाखाओं के समक्ष प्रदर्शन भी करेंगे।

शाखाओं के सामने बैंककर्मियों ने किया प्रदर्शन

बेफी के संयुक्त संयोजक एमएल सिंह ने कहा , बुधवार को बैंककर्मियों ने शाखाओं के सामने प्रदर्शन किया।

ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (All India Bank Officers Association) के संयुक्त सचिव डीएन त्रिवेदी ने बताया कि हड़ताल के कारण झारखंड में व्यावसायिक बैंकों की 2477 शाखाओं के कामकाज पर असर पड़ेगा।

4 हजार करोड़ का कारोबार होगा प्रभावित

बताया जा रहा है कि बैंक कर्मियों की हड़ताल के चलते करीब 4 हजार करोड़ रुपए का कारोबार प्रभावित होने की आशंका है।

उन्होंने बताया कि अगर सरकार ने मांगें नहीं मानी तो बैंक कर्मचारी आंदोलन को और तेज करेंगे । बता दें कि बैंकों में आए दिन हड़ताल को देखते हुए ऑनलाइन ( online ) लेनदेन की व्यवस्था लोगों के लिए काफी कारगर साबित हो रही है। इसके चलते बैंक के बंद होने पर लेन – देन आसानी से हो रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page