XUV जैसे लेटेस्ट कार मिल रही है 50% से भी कम कीमत में, फाइनेंस की भी सुविधा उपलब्ध


Xuv और mahindra की गाड़ियों पर ऑफर
IMG-20240727-WA0000-1
Picsart_23-03-27_18-09-27-716

Ranchi: अभी के इस दौर में कार की मांग बढ़ती जा रही है. कई कार नए फीचर्स के साथ लगातार अपग्रेड हो रही है और उसकी कीमत भी बढती जा रही है. कई कार ऐसे भी हैं जो बाजारों में लगातार डिमांड में रहती है. इस वजह से समय पर हम कार खरीद भी नहीं पाते. परन्तु आज हम आपको एक ऐसी खास डील्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो रांची के कार बाजार में मिल रही है. इसकी डील्स के चलते आपको मिनटों में कार मिलेगी और इसे आधी कीमत से भी कम में ख़रीदा जा सकता है.

XUV 500 मिल रही है यहां इतने फीचर्स के साथ

बता दें XUV 500 AT लोगों के बीच खूब चर्चा में रही है. इसके साथ कई मॉडल्स भी लांच हुई है. परन्तु ज्यादा फीचर्स मिलने की वजह कीमत में भी इजाफा हुआ है. परन्तु सेकेंड हैंड कार बाजार में यह कार आधी से भी कम कीमत में मिल रही है. यह कार में सनरूफ़ की सुविधा दी गई है जिसे लोग बहुत पसंद करते हैं. इसके साथ ही यह इंजन 153 BHP की मैक्सिमम पावर के साथ 360 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन के साथ 6 स्पीड ऑटोमेटिक टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स दिया गया है. साथ ही इसके सेफ्टी फीचर्स फीचर्स की बात करें, तो इसमें 6 एयरबैग्स, मोनोकॉक कंस्ट्रक्शन, हिल डिसेंट एंड हिल होल्ड, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ABS (एंटी-ब्रेकिंग लॉकिंग-सिस्टम) और EBD, स्पीड अलर्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स दिये गए हैं. डाइमेंशन की बात करें तो इसमें 2,700 मिमी का व्हीलबेस और 200 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस है.

कार बुकिंग की परेशानियों से राहत

राजधानी रांची में कोकर इलाके के सेकेंड हैंड कार बाजार में सेल्स संभालने वाले अजहर ने बताया कोविड-19 की वजह से वाहन बाजार बेपटरी हो गया. सरकार से जीएसटी दर कम करने से लेकर कई तरह की गुहार लगाई गई. समय का फेर है, अब खुद ही तस्वीर ऐसी बुलंद हुई है कि गाड़‍ियों की किल्लत हो गई है और ग्राहक मायूस लौट रहे हैं. इसमें भी महिंद्रा की वाहनें और भी ज्यादा डिमांड में रहती है. आज कार की बुकिंग करवाते हैं तो अगले छः महीनों बाद मिल पाती है. परन्तु सेकेंड हैंड कार खरीदने में समय की बचत होती है और पैसे की भी.

-Advertisment-

Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_22-02-04_22-56-13-543
Picsart_24-02-06_09-30-12-569
Picsart_24-03-22_12-08-24-108
Picsart_24-03-22_12-11-20-925
Picsart_24-03-22_12-10-21-076

फाइनेंस की भी सुविधा उपलब्ध

बता दें सेकेंड हैंड कार बाजार में फाइनेंस की भी सुविधा उपलब्ध है. पिछले वर्ष के दौरान सेकेंड हैंड कारों की मांग में जबरदस्त वृद्धि हुई है. वीडब्ल्यू इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान में नई कारों की बिक्री की तुलना में सेकेंड हैंड कारों की बिक्री 1.5 गुना ज़्यादा है. कार उद्योग के इस बढ़ते सफर के लिए एक बड़ी वजह यह है कि सेकेंड हैंड कार लोन बड़ी आसानी से उपलब्ध होता है. आज अधिकांश ग्राहक नई कारों की खरीद पर भारी रकम खर्च करने की बजाय सेकेंड हैंड कार लोन के साथ अपनी कारों का फाईनान्स करा रहे हैं.

Scorpio और Bolero की डिमांड सबसे ज्यादा

रांची के सेकेंड हैंड कार बाजार में कई कारें उपलब्ध है. परन्तु ग्राहक का ध्यान सबसे ज्यादा स्कार्पियो व बोलेरो की ओर जाती है. क्यूंकि महिंद्रा कंपनी के द्वारा बनाई जाने वाली यह कार काफी मजबूत और कम कीमत में उपलब्ध होती है. इसके साथ ही यहां Honda Brio, Renault Duster, XUV 500, Celerio ZXI, Vitara Brezza, Creta जैसी कई कारें 50% से भी कम कीमत में मिल रही है.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page