विश्व रक्तदाता दिवस पर सदर अस्पताल में ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट का ऑनलाइन उद्धघाटन किया गया।


blood component sepration unit sadar Hospital उद्घाटन करते उपायुक्त
IMG-20240727-WA0000-1
Picsart_23-03-27_18-09-27-716

विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर माननीय मंत्री स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग झारखण्ड सरकार द्वारा गिरिडीह जिला में blood component sepration unit sadar Hospital का online उद्घाटन किया गया । इस

अवसर पर गिरिडीह के अलाव पलामु दुमका पूर्वी सिंहभूम एंव राँची जिला में blood component sepration unit का online उद्घाटन किया गया ।

इस अवसर पर रॉची स्थित कार्यक्रम स्थल पर अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग पिरयोजना निर्देशक एड्स नियंत्रण सोसाईटी तथा अन्य संबंधित पदधिकारी उपस्थित थे ।

सदर अस्पताल गिरिडीह स्थित कार्यक्रम स्थल पर उपायुक्त , उप महापैर , उप विकास आयुक्त सिविल सर्जन अन्य संबंधित पदाधिकारी तथा विभिन्न रक्त दाता समूह के लोग उपस्थित थे।

सदर अस्पताल गिरिडीह स्थित कार्यक्रम स्थल पर संबंधित पदाधिकारी तथा विभिन्न रक्त दाता समूह के लोग उपस्थित थे।

blood component sepration unit का माननीय मंत्री द्वारा online उद्घाटन के उपरान्त उपायुक्त ने माननीय मुख्यमंत्री माननीय मंत्री तथा अधिकारी गणों को blood component sepration unit हेतु पुरे गिरिडीह जिला के तरफ से धन्यावाद दिया।

गिरिडीह स्थित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि blood component sepration unit से काफी लाभ होगें।

-Advertisment-

Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_22-02-04_22-56-13-543
Picsart_24-02-06_09-30-12-569
Picsart_24-03-22_12-08-24-108
Picsart_24-03-22_12-11-20-925
Picsart_24-03-22_12-10-21-076

इसमें blood के विभिन्न component जैसे प्लाजमा . प्लेटलेट Red blood cell , white blood cell को अलग अलग किया जा सकेगा । इससे रक्त का संग्रह भी अधिक समय के लिए हो सके । पुरा खून मात्र छः सप्ताह ही ठीक रहता है लेकिन अलग किया हुआ खून एक वर्ष तक प्रयोग में लाया जा सकता है।उपायुक्त के द्वारा लोगो में अधिक से अधिक रक्तदान करने की अपील की गयी। उपायुक्त के द्वारा सभी रकतदाताओं को धन्यवाद भी दिया गया ।उपायुक्त ने बताया की बगोदर में जल्द ही blood storge unit भी बनाया जाएगा।

समाहरणालय एंव अन्य क्षेत्रीय कार्यालयो में blood Donation camp लगाया जायगा।कायक्रम को संबोधित करते हुए उप महापौर ने लोगो से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने को प्रोत्साहीत किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन ने बताय की अनेक गर्भवती महिलाओ थेलसेमिया से पिड़ित व्यक्ति एवं दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के जान बचाने के लिए काफी मात्रा में खून की आवश्यकता होती है।

Blood component sepration के कारण अब ब्लड से प्लाज्मा प्लेटलेट आदि को अलग अलग किया जा सकेगा एवम अवशकयता अनुसार भक्ति को जिस कंपनी की आवश्यकता होगी वहीं उससे दिया जायेगा।

कार्यक्रम में 49 रक्तदाताओं / संस्थाओं को प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम निम्निाकित व्यक्ति / संस्थाओं को पुरुस्कृत किया गया उपायुक्त गिरिडीह श्री नमन प्रियेस लकड़ा जो कि स्वयं रक्तदाता है । उन्हें प्रमाण पत्र एंव मोमेंटो दे कर सम्मानित किया गया । इनके अलावा रोटरी क्लब , मारवाडी युवा मंच , श्रेय क्लब , गोर्वधन नर्सिंग होम सदर अस्पताल कविर ज्ञान मंदिर तथा अन्य संस्थाओं को उनक रक्तदान शिविरों हेतु प्रमाण – पत्र मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page