देश में फिर से हुआ कोरोना का आगमन, 24 घंटों में मिले 15,000 से भी ज्यादा नए मामले, और इतनों ने गंवाई जान


 

IMG-20240727-WA0000-1
Picsart_23-03-27_18-09-27-716

 

Covid-19 : भारत में आज कोरोना के 16,135 नए मामले मिले हैं, जबकि 24 लोगों ने अपनी जान गवाईं है. देश में Covid से मौत की संख्या बढ़कर 5,25,223 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामले 1,13,864 हैं, जिसमें कुल संक्रमण का 0.26 प्रतिशत शामिल है, जबकि ठीक होने की दर 98.54 प्रतिशत दर्ज की गई है.

झारखंड में कोरोना के कुल 344 एक्टिव केस

झारखंड में स्वास्थ्य विभाग द्वारा तीन जुलाई तक जारी आंकड़ों पर गौर करें, तो राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव केस 344 हो गये हैं. वहीं, रांची में 135 एक्टिव केस हैं, जो कुल एक्टिव केस का 40 फीसदी है. रांची के अलावा पूर्वी सिंहभूम, देवघर और बोकारो में भी कोरोना संक्रमण बढ़ गया है.

दिल्ली में 420 नए कोविड मामले

दिल्ली में आज 420 नए Covid मामले दर्ज किए गए. 5.25 प्रतिशत की दैनिक सकारात्मकता दर के साथ सक्रिय मामले 2,938 हैं. कोविड के कारण एक मरीज की मौत हो गई, इसके साथ ही राजधानी में मरने वालों की संख्या 26,272 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 749 Covid मरीज ठीक हुए हैं, जिससे बीमारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या 19,08,223 हो गई है.

महाराष्ट्र में 1,515 नए कोविड केसेस, पिछले दिन की तुलना में 50% कम

महाराष्ट्र में 1,515 नए कोविड मामले दर्ज किए गए है, जो पिछले दिन की तुलना में लगभग 50 प्रतिशत कम है, जिससे कुल मिलाकर 79,86,811 हो गए हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि संक्रमण से जुड़ी तीन और मौतें हुईं, मृत्यु संख्या 1,47,943 हो गई हैं. राज्य में रविवार की तुलना में 1,447 मामलों की गिरावट दर्ज की, जबकी दैनिक गिनती 2,962 थी. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से ठीक होने की दर 97.87% थी, जबकि मृत्यु दर 1.85%. है।

-Advertisment-

Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_22-02-04_22-56-13-543
Picsart_24-02-06_09-30-12-569
Picsart_24-03-22_12-08-24-108
Picsart_24-03-22_12-11-20-925
Picsart_24-03-22_12-10-21-076

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page