मम्मी-पापा इस स्कीम में रोजाना जमा करें 67 रुपए और 5 साल में आपका बच्चा होगा लखपति


🔹पोस्ट ऑफिस में खुलता है इस स्कीम का खाता

 🔹उठा सकते हैं प्री-मैच्योरिटी, लोन का फायदा

🔹महीने भर में मात्र 2000 का निवेश करना होगा

🔹3 साल के बाद मिलेगा प्री मैच्योरिटी की सुविधा

IMG-20240727-WA0000-1
Picsart_23-03-27_18-09-27-716

अगर आप आज के दौर में मां – बाप के बनने के साथ साथ हर कपल आने वाले बच्चे फ्यूचर से जुड़ी प्लानिंग शुरु कर दी हो तो, अपने New Born Baby के लिए इस स्कीम में बस हर रोज कीजिए 67 रुपये के हिसाब से निवेश .

जब आपका बच्चा 5 साल का होगा तो लखपति बन चुका होगा . भारत में स्मॉल सेविंग के लिए सबसे बढ़िया ऑप्शन पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम्स हैं . देशभर में 1.5 लाख से ज्यादा डाकघर हैं . इसका मतलब ये हुआ कि आपको अपने घर के आस – पास ही बच्चों के लिए ये बढ़िया सेविंग ऑप्शन मिल जाएगा . पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम्स में से एक है 5 साल की आरडी . इसमें आपको हर महीने एक निश्चित राशि जमा करनी होती है . मम्मी – पापा के तौर पर आप गार्जियन बनकर अपने बच्चे के नाम से ये आरडी खुलवा सकते हैं और इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं .

मौजूदा नियमों के हिसाब से Post Office RD पर 5.8 % का वार्षिक ब्याज मिलता है . ये आम बचत खाते के ब्याज से ज्यादा है . वहीं हर तिमाही पर चक्रवृद्धि आधार पर ये ब्याज आपकी रकम में जुड़ता जाता है ।इस तरह हर रोज 67 रुपये के हिसाब से आपको महीने में बस 2,000 रुपये का निवेश करना होगा . इस तरह 5 साल की अवधि के दौरान आप इस खाते में 1.20 लाख रुपये की रकम जमा कर लेंगे और जब आपका बच्चा 5 साल का होगा तो लखपति बन चुका होगा ।

इस तरह आपके बच्चे के नाम से एक अच्छी खासी राशि जमा हो जाएगी . लोन और प्री – मैच्योरिटी की सुविधा भी अगर आपको इस RD में जमा पैसे की अचानक जरूरत पड़ जाती है , तो इसमें आपको 3 साल के बाद प्री – मैच्योरिटी की सुविधा भी मिलती है . ऐसे में बच्चे के स्कूल एडमिशन के टाइम ये राशि काम आ सकती है . वहीं एक साल तक लगातार इस स्कीम को चलाने के बाद आप इसके बदले लोन भी ले सकते हैं ।

 

-Advertisment-

Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_22-02-04_22-56-13-543
Picsart_24-02-06_09-30-12-569
Picsart_24-03-22_12-08-24-108
Picsart_24-03-22_12-11-20-925
Picsart_24-03-22_12-10-21-076

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page