सहारा इंडिया ने लोगों का पैसा लौटाने को लेकर जारी किया पत्र, जानें निवेशकों को कब मिलेगा अपना पैसा


 

 

IMG-20240727-WA0000-1
Picsart_23-03-27_18-09-27-716

 

2013 से अब तक लाखों लोग सहारा के ऑफिस का चक्कर लगा रहे हैं । लेकिन उनका पैसा उन्हें वापस नहीं मिल पा रहा है । पैसे की वापसी की आस लगाए इन्वेस्टर्स के लिए एक खबर अच्छी आई है ।

नई दिल्ली : पिछले कई साल से लोगों का पैसा दबाए बैठे सहारा इंडिया  ने अब लोगों का पैसा लौटने का ऐलान किया है । उसने इस संबंध एक पत्र भी जारी किया है । इस खबर के बाद से लोगों में खुशी है । हालांकि अब भी सहारा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी हैं । लोग सरकार पर भी पैसा वापस दिलाने का दबाव लगातार बना रहे हैं ।

बहरहाल अब सहारा इंडिया समूह में देश के लाखों गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों का पैसा फंसा हुआ है । साल 2013 में जब मार्केट नियामक संस्था सेबी ( SEBI ) ने सहारा समूह  को पैसों के लेनदेन करने से रोका था , तब से ही सभी इन्वेस्टर्स अपने पैसों को वापस पाने के लिए धैर्य बनाए हुए हैं । 2013 से अब तक लाखों लोग सहारा के ऑफिस का चक्कर लगा रहे हैं । लेकिन उनका पैसा उन्हें वापस नहीं मिल पा रहा है । पैसे की वापसी की आस लगाए इन्वेस्टर्स के लिए एक खबर अच्छी आई है ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page