Vice President Election 2022:उप-राष्ट्रपति पद के लिए मतदान जारी, PM मोदी समेत कई मंत्रियों ने डाले वोट


Vice President Election 2022:उप-राष्ट्रपति पद के लिए मतदान जारी, PM मोदी समेत कई मंत्रियों ने डाले वोट pi

Picsart_24-03-04_04-01-19-666
Picsart_22-05-25_12-04-24-469
Picsart_24-04-04_11-48-44-272

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले संसद परिसर में पहुंचकर मतदान किया. संसद भवन में हो रहे मतदान में PM समेत कई मंत्रियों ने वोटिंग की. पूर्व प्रधानमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह ने भी व्हील चेयर पर पहुंचकर वोटिंग की. इस चुनाव में मुकाबला NDA उम्मीदवार जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) और विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा के बीच है. 80 वर्षीय अल्वा (Margaret Alva) कांग्रेस की वरिष्ठ नेता हैं और वह राजस्थान के राज्यपाल के रूप में भी काम कर चुकी हैं. वहीं, धनखड़ 71 वर्ष के हैं और वह राजस्थान के प्रभावशाली जाट समुदाय से ताल्लुक रखते हैं, उनकी पृष्ठभूमि समाजवादी रही है.

उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान होता कैसे है? 

संविधान के अनुच्छेद 66 में उपराष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया का जिक्र है. यह चुनाव अनुपातिक प्रतिनिधि पद्धति से किया जाता है. इसमें वोटिंग सिंगल ट्रांसफरेबल वोट सिस्टम से होती है. आसान शब्दों में इस चुनाव के मतदाता को वरीयता के आधार पर वोट देना होता है. मसलन वह बैलट पेपर पर मौजूद उम्मीदवारों में अपनी पहली पसंद के उम्मीदवार को एक, दूसरी पसंद को दो और इसी तरह से अन्य प्रत्याशियों के आगे अपनी प्राथमिकता नंबर के तौर पर लिखता है. ये पूरी प्रक्रिया गुप्त मतदान पद्धति से होती है. मतदाता को अपनी वरीयता सिर्फ रोमन अंक के रूप में लिखनी होती है. इसे लिखने के लिए भी चुनाव आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए खास पेन का इस्तेमाल करना होता है.

-Advertisment-

Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_22-02-04_22-56-13-543
Picsart_24-02-06_09-30-12-569
Picsart_24-03-22_12-08-24-108
Picsart_24-03-22_12-11-20-925
Picsart_24-03-22_12-10-21-076

उपराष्ट्रपति में कौन वोट डालता है?

उपराष्ट्रपति चुनाव में राज्यसभा के 233 निर्वाचित सांसद, राज्यसभा में मनोनीत 12 सांसद और लोकसभा के 543 सांसद वोट डाल सकते हैं. इस तरह के कुल 788 लोग वोट डाल सकते हैं. जम्मू कश्मीर विधानसभा भंग होने के कारण इस वक्त राज्यसभा में जम्मू कश्मीर के कोटे की चार सीटें रिक्त हैं.

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री के इस्तीफे की वजह से भी एक सीट रिक्त है. इस तरह निर्वाचित सदस्यों की वर्तमान संख्या 228 ही है. वहीं, मनोनीत सांसदों55 की भी तीन सीटें खाली हैं. इस तरह से इलेक्टोरल कॉलेज में कुल सदस्य संख्या फिलहाल 780 ही है.

 

IMG-20240727-WA0000-1
Picsart_23-03-27_18-09-27-716

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page