दिसंबर में होगी नौवीं और 11वीं बोर्ड टर्म वन कि परीक्षा…..


9th and 11th board term one exam will be held in December

दिसंबर में होगी नौवीं और 11वीं बोर्ड टर्म वन कि परीक्षा

नौवीं और 11वीं बोर्ड परीक्षा दो टर्म में ली जायेगी. प्रथम चरण की परीक्षा दिसंबर व दूसरे चरण की परीक्षा अप्रैल में होगी. परीक्षा में बहुवैकल्पिक, अति लघुउत्तरीय, लघुउत्तरीय व दीर्घउत्तरीय प्रश्न पूछे जायेंगे. परीक्षा के लिए जेसीइआरटी ने सिलेबस जारी किया है. दोनों टर्म के प्राप्तांक के आधार पर फाइनल रिजल्ट जारी किया जायेगा.
मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा –2024 का पंजीयन फॉर्म एवं कक्षा नौ व 11वीं बोर्ड (2023) के विद्यार्थियों का परीक्षा फॉर्म 4 नवंबर तक जमा लिया जाएगा।
जबकि, विलंब शुल्क के साथ फॉर्म पांच नवंबर से 19 नवंबर तक जमा होगा।

जारी होगा मॉडल सेट प्रश्न पत्र :

 मैट्रिक, इंटर परीक्षा को लेकर मॉडल सेट प्रश्न पत्र तैयार कर लिया गया है. दोनों परीक्षा के लिए पांच-पांच मॉडल सेट प्रश्न पत्र तैयार किया गया है. मॉडल प्रश्न पत्र अक्तूबर के प्रथम सप्ताह में जारी कर दिया जायेगा. दोनों टर्म की परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम को दो भाग में बांटा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page