धनबाद: राजेंद्र सरोवर में सरेशाम ग्रेजुएट की छात्रा ने कूदकर दी जान, 7 दिन से सो नहीं रही थी, जानिए क्या थीं वजह


IMG-20240727-WA0000-1
Picsart_23-03-27_18-09-27-716
झारखंड से लगातार दिल दहलाने वाली ख़बर आ रही, अक्सर हमसब के सामने विवाद, फांसी जैसे मामला में लोग अपने जान गवा बैठते हैं लेकिन हम आपको ऐसा ख़बर से रूबरू करवाते हैं जो इन मामलों से अलग हैं
मामला झारखंड में स्तिथ धनबाद जिले का हैं बता दें, मनईटांड़ कुम्हारपट्टी की 23 वर्षीया सलोनी ने बेकारबांध राजेंद्र सरोवर में कूदकर जान दे दी. खबर मिलने पर पुलिस तालाब से बॉडी को निकाल कर बरटांड़ के जालान अस्पताल ले गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. जिसके बाद शव को एसएनएमएमसीएच भेज दिया गया. अब तक युवती के परिजन को इसकी जानकारी नहीं थी.
हालांकि, पता चलने पर सदर थाने पहुंचे सलोनी के पिता रवींद्र साव ने बताया कि उनकी बेटी ग्रेजुएट थी, घर में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती थी. कुछ दिनों से काफी परेशान थी और 7 दिनों से सोई नहीं थी. दोपहर में मनोचिकित्सक डॉ.शिल्पी कुमारी से उसे दिखलाया था. घर आने पर दवा खाकर सो गई. शाम चार बजे जागी और घर से निकल गई. फिर उसकी मौत की ही खबर आई. रवींद्र साव की मनईटांड़ में राशन की दुकान है. उन्होंने पुलिस को बताया कि देश शाम तक बेटी घर नहीं आई, तो उसे ढूंढ़ना शुरू किया. उनके बेटे को रेलवे स्टेशन पर बेकारबांध तालाब में किसी युवती की खुदकुशी की खबर मिली. वह बेकारबांध पहुंचा, तो सीढ़ियों पर पड़ी चप्पल से बहन की पहचान की. उसने फोन से पिता को खबर दी, उसके बाद वे थाने पहुंचे.

 

Picsart_24-03-04_04-01-19-666
Picsart_22-05-25_12-04-24-469
Picsart_24-04-04_11-48-44-272

 

 

डिप्रेशन में नहीं थी, पर करियर को लेकर परेशान थी : डॉक्टर 
मामले पर इलाज करने वाले डॉक्टर ने अपने बयान में कहा की मरीज से परेशानी पूछे जाने पर 7 दिनों से सोने की बात नहीं कही थी लेकिन डिप्रेशन में नहीं थी, पर कैरियर को लेकर परेशान जरूर थी।
अभिभावकों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है.
मनोचिकित्सक की सलाह आज हर हाथ में मोबाइल है. सब अपने-आप में खोए रहते हैं. ऐसे में पूरा परिवार साथ बैठ कर समय व्यतीत करें. स्कूलों में काउंसलर होते हैं. टीचर ऐसे बच्चों की पहचान करें.

-Advertisment-

Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_22-02-04_22-56-13-543
Picsart_24-02-06_09-30-12-569
Picsart_24-03-22_12-08-24-108
Picsart_24-03-22_12-11-20-925
Picsart_24-03-22_12-10-21-076

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page