गिरिडीह के झामुमो कार्यालय में हुआ सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन, मौके पर कई सरकारी योजनाओं पर किया गया अमल


सदर विधायक गिरिडीह सुदीव्य कुमार सानू.
रविवार को झामुमो जिला कार्यालय में एक सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता झामुमो जिलाध्यक्ष सह बीस सूत्री उपाध्यक्ष गिरिडीह जिला संजय सिंह एवं संचालन जिला सचिव महालाल सोरेन ने की।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गिरिडीह सदर के मा० विधायक सुदिव्य कुमार सोनू जी उपस्थित हुए।
कार्यक्रम में अजित कुमार सिन्हा एव ज्योति सोरेन के नेतृत्व में विभिन्न सामाजिक संगठनों को छोड़ कर सैकड़ों लोगों ने पार्टी का दामन थामा। जहाँ मा० विधायक गिरिडीह सदर ने सभी को पुष्प माला व पार्टी का पट्टा पहनाकर उनका स्वागत किये।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मा० विधायक ने कहा कि झामुमो एक आंदोलन से उपजी हुई पार्टी है झामुमो गरीब शोषितों की आवाज है आज मा० झारखंड सरकार हेमन्त सोरेन जी द्वारा लगातार जनोपयोगी कार्य किये जा रहे है हर गरीब तक झारखंड सरकार की योजना कैसे पहुँचे उसके लिए *सरकार आपके द्वार* कार्यक्रम चलाए जा रहे है। इस कैम्प में अबतक लगभग 20 लाख से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए जिसमे आधे से ज्यादा का निष्पादन साथ ही साथ कर दिया गया और अभी कार्य जारी है।
चाहे सर्वजन पेंसन योजना हो, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना या फूलो झानो स्वरोजगार सृजन योजना झारखंड की सरकार हर घर तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि गुरुजी एव हेमंत सोरेन के नीति शिद्धान्तों को आज आत्मसात करते हुए आपसभी प्रबुद्ध लोगो का झामुमो के परिवार में स्वागत है झामुमो आपसब के लिए हमेशा खड़ा रहेगी।
कार्यक्रम में महालाल सोरेन, शहनवाज अंसारी, प्रमिला मेहरा, रॉकी सिंह, अभय सिंह, टुन्ना सिंह, मो जाकिर, प्रदोष कुमार, मो नूर, मो असद्दुला सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page