कांग्रेस के द्वारा गिरिडीह में भारत जोड़ो यात्रा की शुभारंभ, समाज में फ़ैल रही नफरत कम करने का प्रयास, जानें..


IMG-20240727-WA0000-1
Picsart_23-03-27_18-09-27-716
आज अखिल भारतीय स्तर पर कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाए जा रहे भारत जोड़ो यात्रा के तहत गिरिडीह शहर के बरवाडीह से भारत जोड़ों की यात्रा की शुरुआत की गई भारत जोड़ो यात्रा बरवाडीह से शहर के विभिन्न मार्गो पर होते हुए गांधी चौक पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित कर संपन्न की गई भारत जोड़ो यात्रा नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सद्दाम हुसैन के नेतृत्व में निकाली गई थी यात्रा के पश्चात गांधी चौक पर यात्रा को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नरेश वर्मा ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का उद्देश्य आज समाज में फैलाई जा रही है नफरत को किस तरह से कम करना और आम जनमानस के दिलों के बीच बढ़ती जा रही खाई को पाटना है इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि सतीश केडिया ने कहा की स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार किसी जन नेता ने इतनी बड़ी पदयात्रा का कार्यक्रम किया है ।

Picsart_24-03-04_04-01-19-666
Picsart_22-05-25_12-04-24-469
Picsart_24-04-04_11-48-44-272
आज हमारे नेता लगभग ढाई माह से ज्यादा हो गए सड़क पर उतरकर लोगों के बीच जो नफरत की खाई फैलाई जा रही है उसे पाटने का काम कर रहे हैं हम भी बूथ स्तर तक पहुंच कर इस भारत जोड़ो यात्रा को सफल करेंगे और देश को बांटने वाली ताकतों के मंसूबे सफल नहीं होने देंगे नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सद्दाम हुसैन ने कहा कि हमारे आजादी के सिपाहियों ने बड़ी मुश्किल से इस देश को आजादी दिलाई थी और इस देश में अमन चैन काम किया था हम कांग्रेश कर्मियों का कर्तव्य है कि हम इस मुल्क में वही अमन चैन कायम रखें इस अवसर पर मुख्य रूप सेयश सिन्हा बिलाल हाशमी सरफराज अंसारी वसीम अहमद शमशाद अंसारी सनी जाफर इमामुद्दीन अंसारी नेहाल अंसारी अलाउद्दीन अंसारी चांद अंसारी पोरस मित्रा सुलेमान अख्तर अखलाक अंसारी सरवर कैसर तोहिद पप्पू अंसारी मासूम अंसारी लखन अंसारी सद्दाम अंसारी फरीद मुस्तकीम अंसारी शारिक अंसारी शब्बीर अंसारी शाहिद अफरी ताज हुसैन विक्की सिन्हा गुलाम गौस जुनेद आलम रामानंद कुशवाहा पप्पू वर्मा महमूद अली खान सहित सभी प्रमुख कांग्रेस कर्मी उपस्थित थे

-Advertisment-

Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_22-02-04_22-56-13-543
Picsart_24-02-06_09-30-12-569
Picsart_24-03-22_12-08-24-108
Picsart_24-03-22_12-11-20-925
Picsart_24-03-22_12-10-21-076


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page