गिरिडीह में ईडी व आईटी के खिलाफ महागठबंधन के कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन, विधायक ने कहा ये बात


टावर चौक पर हुआ जनसभा का आयोजन।
IMG-20240727-WA0000-1
Picsart_23-03-27_18-09-27-716
झारखंड के मुख्यमंत्री को ईडी का समन आया था इस खबर से तो आप बेशक वाकिफ होंगे. और हों भी क्यों नहीं हमारे मुख्यमंत्री की बात जो है. हालांकि, इस पर सीएम सोरेन भड़के अंदाज में हैं. वे भाजपा पर भी गरज रहे हैं. वहीं, झामुमो कार्यकर्ता भी उनके समर्थन में रोड पर उतर गये थे. इतना सबकुछ जानने के बाद तो आपको पता चल ही गया होगा कि राज्य में सियासी माहौल कैसा है? आइए खबर की शुरुआत करते हैं..
राज्य में ईडी के द्वारा लागतार हो रहे छापामारी के कार वाई कर विरोध में आज गिरिडीह शहर क्षेत्र में महागठबंधन के नेताओं के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया।

-Advertisment-

Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_22-02-04_22-56-13-543
Picsart_24-02-06_09-30-12-569
Picsart_24-03-22_12-08-24-108
Picsart_24-03-22_12-11-20-925
Picsart_24-03-22_12-10-21-076
जुलूस रेलवे मैदान से शहर के अलग अलग क्षेत्र में भ्रमण करते हुए टावर चौक पहुंचा जहां एक बड़ा सभा का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू,गांडेय विधायक सरफराज अहमद के साथ जेएमएम के कार्यकर्ताओं ने किया।
इस दौरान गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा की भाजपा जेएमएम की सरकार को गिरने पर लगी हैं,उन्होंने कहा हमारी सरकार के द्वारा विकास को देख सहन नहीं कर पा रही है भाजपा. विपक्ष को राजनीतिक ताकत के बल पर सत्ता नहीं मिली तो संवैधानिक ताकत से सत्ता हासिल करना चाहती है. सरकार को डराने, हिलाने और गिराने के लिए संवैधानिक संस्था ईडी, आईटी और सीबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा है.लेकिन जेएमएम सरकार इन गलत नीतियों वाली राजनीतिक पार्टियों से डरने वाली नहीं हैं।

Picsart_24-03-04_04-01-19-666
Picsart_22-05-25_12-04-24-469
Picsart_24-04-04_11-48-44-272

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page