कोरोना को लेकर CM हेमंत सोरेन के साथ हाई लेवल मीटिंग के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने कही यह बात


रांची : झारखंड में एडवांस प्लानिंग ( Advance Planning ) के साथ Corona से लड़ने की पूरी तैयारी है । लोगों को परेशान और भयभीत होने की जरूरत नहीं है । अभी झारखंड में केवल एक ही संक्रमित मरीज है ।
उक्त बातें राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहीं । दरअसल , फिर से कोरोना संकट की संभावना को देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ( Hemant Soren ) ने उच्चस्तरीय बैठक की , जिसमें स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता , स्वास्थ्य सचिव , मुख्य सचिव , रिम्स निदेशक के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे ।
मंत्री बन्ना गुप्ता ने लोगों से भयभीत नहीं होने अपील की
 बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ( Health Minister Banna Gupta ) ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सभी बिंदुओं पर सूक्ष्मता से विचार किया और RTPCR , ऑक्सीजन प्लांट , अस्पतालों में बेड की स्थिति और उसे Update किये जाने पर चर्चा हुई । ऑक्सीजन प्लांट को किया गया दुरुस्त आयुष समेत सभी इकाइयों के साथ सामंजस्य , मैन पावर की कमी को कैसे दूर किया जाये , RIMS को और दुरुस्त कैसे किया जाये , इस पर चर्चा हुई । स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने लोगों से अपील की कि वे भयभीत नहीं हों । उन्होंने कहा कि हमने पहले भी Corona से लड़ाई लड़ी है और इसके अभ्यस्त हैं ।

Picsart_24-03-04_04-01-19-666
Picsart_22-05-25_12-04-24-469
Picsart_24-04-04_11-48-44-272
27 दिसंबर से करेंगे मॉक ड्रिल
 अगर फिर ऐसे हालात पैदा होते हैं , तो हम पूरी तरह से तैयार हैं । रणनीति पर काम हो रहा है । अभी हमारे पास सरकारी अस्पतालों में 19 हजार 535 बेड तैयार हैं । 122 PSA Plant तैयार हैं । वहीं , 27 RTPCR लैब स्थापित होने के कगार पर हैं । बन्ना गुप्ता ने कहा कि सभी Airport , रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड में जांच की जा रही है । थर्मल स्कैनिंग हो रही है ।
मास्क को लेकर अभी कोई कड़ा प्रतिबंध नहीं लगाया जा रहा है , लेकिन लोगों को खुद इसकी आदत डालनी चाहिए । फिलहाल कोई प्रतिबंध नहीं लगाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि 27 दिसंबर से वह मॉक ड्रिल करेंगे । इस मॉक ड्रिल में वह खुद और स्वास्थ्य विभाग ( Health Department ) के अधिकारी औचक निरीक्षण कर कोरोना से निपटने की तैयारियों का जायजा लेंगे ।

-Advertisment-

Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_22-02-04_22-56-13-543
Picsart_24-02-06_09-30-12-569
Picsart_24-03-22_12-08-24-108
Picsart_24-03-22_12-11-20-925
Picsart_24-03-22_12-10-21-076

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page