विहिप बजरंग दल ने बिरनी प्रखंड में निकाला शौर्य यात्रा…


फोटो: शौर्य यात्रा में शामिल बजरंगदल कार्यकर्ता एवं अतिथि
IMG-20240727-WA0000-1
Picsart_23-03-27_18-09-27-716
बिरनी प्रखंड के रामचन्द्र मोदी विवाह भवन में शनिवार को विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित शोर्य यात्रा निकली गई। यात्रा विवाह भवन से चल कर बारहसिया चौक पहुंची तथा वहां से पुनः विवाह भवन पहुंची। यात्रा में सभी कार्यकर्ता 6 किलोमीटर पैदल चले। मुख्य अतिथि विहिप जिला अध्यक्ष रामकिशोर शरण, धर्माचार्य प्रमुख कृष्णदेवराय पाण्डेय, जिला मंत्री निरंजन कुमार विश्व हिंदू परिषद झारखंड प्रदेश के संत प्रमुख स्वामी सीताराम शरण ने सम्बोधित करते स्वामी सीताराम शरण ने कहा मनुष्य के जीवन में संगठन का बड़ा महत्व है।

Picsart_24-03-04_04-01-19-666
Picsart_22-05-25_12-04-24-469
Picsart_24-04-04_11-48-44-272
अकेला मनुष्य शक्तिहीन है, जबकि संगठित होने पर उसमें शक्ति आ जाती है। संगठन की शक्ति से मनुष्य बड़े-बड़े कार्य भी आसानी से कर सकता है। कहा संगठन में ही मनुष्य की सभी समस्याओं का हल है। जो परिवार और समाज संगठित होता है वहां हमेशा खुशियां और शांति बनी रहती है । इसके विपरीत जो परिवार और समाज असंगठित होता है वहां आए दिन किसी न किसी बात पर कलह होती रहती है जिससे वहां हमेशा अशांति का माहौल बना रखता है।
संगठित परिवार,समाज और देश का कोई भी दुश्मन कुछ नहीं बिगाड़ सकता, जबकि असंगठित होने पर दुश्मन जब चाहे आप पर हावी हो सकता है। वहीं विहिप जिला अध्यक्ष रामकिशोर शरण ने कहा छह दिसंबर 1992 को बजरंग दल के हजारों कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों वर्ष पुराने विवादित ढांचे को ध्वस्त किया था। न्यायालय से अयोध्या में प्रभु श्री राम जन्म भूमि पर मंदिर निर्माण के पक्ष में निर्णय आने के बाद से प्रत्येक वर्ष गीता जयंती के अवसर पर बजरंग दल शौर्य यात्राएं आयोजित करता रहा है। यात्रा का उद्देश्य हिंदू समाज को जागृत व संगठित कर संघर्षशील बनाना है।

-Advertisment-

Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_22-02-04_22-56-13-543
Picsart_24-02-06_09-30-12-569
Picsart_24-03-22_12-08-24-108
Picsart_24-03-22_12-11-20-925
Picsart_24-03-22_12-10-21-076
इस दौरान बजरंग दल मिलन प्रमुख ईश्वर पंडित, जिला उपाध्यक्ष भरथ साहू, जिला परिषद उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव, पर्वी जोन जिला परिषद रामधनी वर्मा (उर्फ सुरजा सुनम), बजरंगदल प्रखण्ड संयोजन प्रेम तर्वो , देवनाथ राणा, प्रेमचन्द कुशवाहा, मनोज चन्द्रवंशी, विवेक भागवत, पटेल बजरंगी, पवन कुमार, प्रेम तर्वे, बालेश्वर साव, बबलू यादव, कुंदन सिंह, मनोज वर्मा, सदानन्द मोदी, प्रवीण कुमार, मन्नू कुमार, पकज कुमार वर्मा,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page