झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा जारी किया गया 10वीं और 12वीं का परीक्षा शेड्यूल,देखे पूरा विवरण….


IMG-20240727-WA0000-1
Picsart_23-03-27_18-09-27-716
रांची : झारखंड में इस वर्ष मैट्रिक और इंटर की परीक्षा (Matriculation And Intermediate Exam) देने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा शिड्यूल (Exam Schedule) का काफी बेसब्री से इंतजार था।
इस इंतजार को खत्म करते हुए झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने आज कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा का Datasheetजारी कर दी है।
10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जाकर शिड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं।

फरवरी तक जारी कर दिए जाएंगे एडमिट कार्ड

इस बार 10वीं और 12वीं की परीक्षा 14 मार्च 2023 से आयोजित की जाएगी। मैट्रिक की परीक्षा 3 अप्रैल तक और इंटरमीडिएट परीक्षा 5 अप्रैल तक चलेगी।

जानकारी के अनुसार फरवरी तक एडमिट कार्ड (Admit Card) जारी कर दिए जाएंगे। जारी Time Table के अनुसार 10वीं की परीक्षाएं सुबह पहली पाली में 9:45 से शुरू होगी एवं दोपहर 1:05 बजे तक चलेंगी।

-Advertisment-

Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_22-02-04_22-56-13-543
Picsart_24-02-06_09-30-12-569
Picsart_24-03-22_12-08-24-108
Picsart_24-03-22_12-11-20-925
Picsart_24-03-22_12-10-21-076
वहीं 12वीं की परीक्षाएं (Exam) दोपहर दूसरी पाली में 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक चलेगी।

यहां देखे डेटशीट

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page