झारखंड के दो शहरों में 5G शुरू, Airtel ने की 5G प्लस की शुरुआत


IMG-20240727-WA0000-1
Picsart_23-03-27_18-09-27-716
Jharkhand 5G Internet: अग्रणी टेलिकम्युनिकेशन सर्विस प्रोवाइडर भारती एयरटेल (Airtel) ने शुक्रवार को झारखंड के दो शहरों में 5G की शुरुआत कर दी है। एयरटेल ने रांची और जमशेदपुर में 5G सेवा की शुरुआत की है। एयरटेल ने आश्वासन दिया है कि झारखंड के अन्य शहरों में भी जल्द ही यह सेवा शुरू कर दी जायेगी।
रांची में यहां मिलेगी 5G सेवा
एयरटेल ने रांची रेलवे स्टेशन, मेन रोड, फिरायालाल चौक, लालपुर, हिनू चौक, हरमू, पिस्का मोड़, कांटा टोली, दीपा टोली, खेलगांव, बूटी मोड़, राजेंद्र चौक पर 5जी प्लस की सेवा शुरू की है।
जमशेदपुर में यहां मिलेगी 5G सेवा
वहीं एयरटेल की 5G सेवा जमशेदपुर में साकची मार्केट, बिष्टुपुर, टेल्को कॉलोनी, टाटानगर रेलवे स्टेशन, सोनारी, मानगो-डिमना रोड, कदमा, पीएम मॉल, भुवनेश्वरी मंदिर एरिया में मिलेगी।

Picsart_24-03-04_04-01-19-666
Picsart_22-05-25_12-04-24-469
Picsart_24-04-04_11-48-44-272

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page