उपायुक्त की अध्यक्षता में मनरेगा, पीएम आवास योजना, पीएम कृषि सिंचाई योजना व अन्य योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक हुईं आयोजित


IMG-20240727-WA0000-1
Picsart_23-03-27_18-09-27-716
उपायुक्त, श्री नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में मनरेगा, पीएम आवास योजना, पीएम कृषि सिंचाई योजना, आदर्श ग्राम योजना, रूर्बन मिशन व अन्य योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित…
सभी योजनाओं का प्रखंडवार समीक्षा कर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को दिया आवश्यक व उचित दिशा निर्देश
मनरेगा योजना के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति में तेजी लाएं तथा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत पूर्ण करना सुनिश्चित करें:- उपायुक्त…
योजनाओं को समय पर पूरा कर लोगों को लाभ दिलाएं:- उपायुक्त…
रुर्बन मिशन अंतर्गत संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति समीक्षा कर उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश…
गिरिडीह:- आज समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त, श्री नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास से संबंधित जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में मनरेगा के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं, पीएम आवास/बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आवास, पीएम कृषि सिंचाई योजना- जलछाजन, आदर्श ग्राम योजना, रुर्बन मिशन अंतर्गत संचालित विभिन्न विकास योजनाओं व अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में उपायुक्त द्वारा मनरेगा के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं का सभी प्रखंडों को ज्यादा से ज्यादा योजनाएं चयनित कर प्रारंभ करने व गति देकर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि सभी को सहयोग एवं समन्वय के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। ताकि पारदर्शिता एवं सुनियोजित तरीके से उक्त योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित कराएं ताकि सभी योग्य लोगों को इसका लाभ मिल सके।
पीएम आवास योजना ग्रामीण/बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आवास योजना के तहत लंबित आवासों को शीघ्र पूर्ण करें तथा लाभुकों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें:- उपायुक्त…
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना/पीएम प्लस योजना/इंदिरा आवास योजना/अंबेडकर आवास योजना की समीक्षा के क्रम उपायुक्त, श्री नमन प्रियेश लकड़ा द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को लंबित आवासों को शीघ्र पूरा करने का निदेश दिया गया। साथ ही बचे हुए योग्य लाभुकों को स्वीकृति देने हेतु निदेशित किया गया। उपायुक्त ने सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी को सप्ताह में एक बार प्रखंड भ्रमण कर योजना के अद्यतन स्थिति की समीक्षा करने का निदेश दिया। साथ ही जिले के सभी प्रखंड में वित्तीय वर्ष 2016-22 में पूर्ण प्रधानमंत्री आवास योजनाओं की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने जल्द से जल्द लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही सभी लाभुकों का लंबित भुगतान शीघ्र करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त जियो टैगिंग एवं एमआईएस एंट्री निश्चित रूप परिपूर्ण करने तथा लाभुकों के बीच जॉब कार्ड का वितरण करने का निर्देश दिया। उक्त योजना के तहत साथ ही नए आवासों को जल्द से जल्द स्वीकृत करें। साथ ही आवास योजनांतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर आवास योजन अंतर्गत निर्मित/निर्माणाधीन आवासों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही कार्यान्वित लाभुकों का पंजीकरण/मैपिंग करना सुनिश्चित करें।

Picsart_24-03-04_04-01-19-666
Picsart_22-05-25_12-04-24-469
Picsart_24-04-04_11-48-44-272
मनरेगा अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा…
उक्त सभी योजनाओं में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित कराएं, तथा दीदी बाड़ी योजना में महिलाओं की संख्या को बढ़ाएं…
समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने मनरेगा के अंतर्गत संचालित सभी योजनाओं यथा बिरसा हरित ग्राम योजना, दीदी बाड़ी योजना, नीलाम्बर-पीताम्बर जल समृद्धि योजना, पशु शेड, खेल मैदान निर्माण कार्य की योजनावार समीक्षा की। मनरेगा अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं यथा बिरसा हरित ग्राम योजना, निलाम्बर-पिताम्बर जल समृद्धि योजना, पोटो हो खेल विकास योजना इत्यादि में होने वाले कार्यों के सम्बंध में समीक्षा की गई। उपायुक्त ने सभी प्रखंडों में चल रहे कार्य के प्रगति की क्रम वार जानकारी ली और लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने को कहा। प्रत्येक पंचायतों में योजना का क्रियान्वयन करने को कहा ताकि लेबर इंगेजमेंट को बढ़ाया जा सके। उन्होंने मनरेगा के अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत अबतक जिले में कार्यान्वित की गई प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि आमजनों के हित के लिए संचालित इन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर सफल बनाना हमारा मुख्य उद्देश्य है। इसके लिए सभी अधिकारियों को सक्रिय रूप से प्रयासरत रहने हेतु निर्देश दिया। उन्होंने कनवरजेंस के तहत संचालित दीदी बाड़ी योजना की भी समीक्षा की और लक्ष्य के अनरूप दीदी बाड़ी केंद्र को आन गोइंग करने को कहा। उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि संवेदनशील होकर लोगों को कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने हेतु प्रयास किये जाने चाहिए। साथ ही निरन्तर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए योजना की पूर्णता में तेजी लाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि हर स्तर से ग्रामीणों को योजनाओं से जोड़ने के प्रयास होने चाहिए।
संवेदनशील होकर लोगों को कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने हेतु प्रयास किये जाने चाहिए। साथ ही निरन्तर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए योजना की पूर्णता में तेजी लाना सुनिश्चित करेंगे:- उपायुक्त, श्री नमन प्रियेश लकड़ा…
इसके अलावा उपायुक्त ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत चयनित विभिन्न विकास योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की तथा सभी संबंधित अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उपायुक्त ने जिले में चल रहे पीएम कृषि सिंचाई योजना सह जलछाजन परियोजना के अंतर्गत डोभा, तालाब निर्माण, मेढ़बन्दी, जल सोख्ता, ट्रेंच- सह- मेढ़ निर्माण की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि जल छाजन परियोजना के तहत बनाए जा रहे तालाब, डोभा, मेढ़बन्दी सहित अन्य योजनाओं से किसान आत्मनिर्भर और खुश हाल होते हैं। उन्होंने इस योजना को लाभकारी बताया। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का लाभ उठाकर किसान अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा वे अपने तालाबों एवं डोभा के पानी का उपयोग कर ना केवल अपनी जरूरत की चीजों को उपजा सकते हैं बल्कि कई दशकों से चले आ रहे हैं सुखाड़ की समस्या को भी दूर कर सकते हैं। इसके उपरांत उपायुक्त ने रूर्बन मिशन योजना अंतर्गत संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की। इस संबंध में उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। रूर्बन मिशन योजना अंतर्गत गिरिडीह जिले में संचालित विभिन्न परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति की विस्तृत जानकारी ली एवं लक्ष्य के अनुरूप कार्यों को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया।
● बैठक में उपरोक्त के अलावा उप विकास आयुक्त, निदेशक, डीआरडीए, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, जिला कृषि पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी व संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मी व अन्य उपस्थित थे।

-Advertisment-

Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_22-02-04_22-56-13-543
Picsart_24-02-06_09-30-12-569
Picsart_24-03-22_12-08-24-108
Picsart_24-03-22_12-11-20-925
Picsart_24-03-22_12-10-21-076

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page