झारखंड में बर्ड फ्लू का अलर्ट, राज्य संचालित फार्म में कई मामले आए सामने, कई जिलों में अलर्ट


IMG-20240727-WA0000-1
Picsart_23-03-27_18-09-27-716
बोकारो : राज्य के कई जिलों में Bird Flu ने पशुपालन विभाग ( Animal Husbandry Department ) की चिंता बढ़ा दी है ।
बोकारो ( Bokaro ) और धनबाद जिले ( Dhanbad District ) में इसके बढ़ते मामले को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है । बोकारों में कुछ दिनों में ही लगभग 700 मुर्गियों की मौत हो चुकी है ।
पशुपालन विभाग ने सभी जिलों के DC को अलर्ट कर दिया
 पशुपालन विभाग ( Animal Husbandry Department ) ने बुधवार को बोकारो ( Bokaro ) के अलावा अन्य सभी जिलों के DC को Alert कर दिया है ।
जिला प्रशासन के सूत्रों के अनुसार धनबाद ( Dhanbad ) , गिरिडीह और आसपास के जिलों में विशेष सतर्कता बरतने और आवश्यकता के अनुसार Sampling कराने का निर्देश विभाग ने जारी किया है । धनबाद जिला पशुपालन पदाधिकारी प्रवीण कुमार ( Praveen Kumar ) ने बताया कि जिले के हर मुर्गी फॉर्म के सैंपल इकट्ठा करने की जिम्मेदारी पशु चिकित्सकों ( Veterinarians ) को दी गई है ।
DC ने चिकन खाने से परहेज करने की अपील की उल्लेखनीय है कि बोकारो स्थित सरकारी फॉर्म में लगभग 925 मुर्गियां थी , जिसमें अब तक करीब 700 मुर्गियां मर चुकी हैं । बोकारो DC कुलदीप चौधरी ने एडवाइजरी जारी करते हुए सेक्टर 12 स्थित राजकीय कुक्कुट पर क्षेत्र के 10 किलोमीटर के इलाके में मुर्गी – बत्तख बिक्री पर रोक लगा दी है ।
इसके लिए संबंधित क्षेत्र के SDO और पुलिस पदाधिकारी को मुर्गे की बिक्री पर रोक लगाने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा है । वहीं उन्होंने लोगों से चिकन खाने से परहेज करने की अपील की है । हालांकि , अब तक राज्य में सिर्फ बोकारो में ही Bird Flu की पुष्टि हुई है । अभी तक किसी निजी मुर्गी फॉर्म में इतनी तादाद में मुर्गियों के मरने की खबर नहीं मिली है

Picsart_24-03-04_04-01-19-666
Picsart_22-05-25_12-04-24-469
Picsart_24-04-04_11-48-44-272
प्रखंड के बड़े पोल्ट्री फॉर्म से नमूने लिए जाएंगे DC कुलदीप चौधरी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की ओर से जारी SOP का पालन किया जाएगा । इसका निर्देश दिया जा चुका है । प्रभावित इलाके के आलावा सभी प्रखंड में स्थित पोल्ट्री फॉर्म ( Poultry Farm ) की जांच करने का निर्देश दिया गया है । उन्होंने बताया कि प्रखंड के बड़े पोल्ट्री फॉर्म से नमूने लिए जाएंगे और इसे प्रयोगशाला भेजा जाएगा । इस काम के लिए एक टीम भी बनाई गई है ।
ये हैं बर्ड फ्लू के लक्षण
प्रशासन ने लोगों से कुछ दिनों तक चिकन/बत्तख खाने से परहेज करने का आग्रह किया है. इसमें कहा गया है कि मनुष्यों में संक्रमण के लक्षणों में पीठ के ऊपरी हिस्से में गंभीर दर्द, बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ, सर्दी और थूक में खून शामिल हैं. अगर किसी को भी इनमें से कोई भी लक्षण नजर आएं, तो वह तुरंत नजदीकी स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र से संपर्क करे.

-Advertisment-

Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_22-02-04_22-56-13-543
Picsart_24-02-06_09-30-12-569
Picsart_24-03-22_12-08-24-108
Picsart_24-03-22_12-11-20-925
Picsart_24-03-22_12-10-21-076

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page