अब 20 मार्च तक कर सकते हैं अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन, 17 अप्रैल से परीक्षा


IMG-20240727-WA0000-1
Picsart_23-03-27_18-09-27-716
सेना की अग्निवीर योजना के लिए 20 मार्च की रात 12 बजे तक आवेदन किया जा सकेगा। यह जानकारी छावनी क्षेत्र स्थित सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक ऋषि दूबे ने दी। उन्होंने बताया कि आवेदन joinindianarmy.nic.in पर किया जा रहा है। इससे पहले आवेदन की तारीख 15 मार्च और फिर 19 मार्च तय की गई थी।
आर्मी अग्निवीर भर्ती 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 फरवरी को शुरू हुई थी । इसके लिए UP , बिहार , मध्य प्रदेश , हरियाणा , पंजाब , समेत विभिन्न राज्यों में आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस ( Army Recruitment Office ) की ओर से भर्ती नोटिफिकेशन ( Notification ) जारी किए गए थे ।
इसके अंतर्गत Agniveer GD , टेक्निकल , क्लर्क , स्टोरकीपर , ट्रेड्समैन के पदों पर भर्तियां होंगी ।
अग्निवीर की भर्ती प्रक्रिया में किया गया बदलाव
 इस बार Agniveer की भर्ती प्रक्रिया में भी बदलाव किया गया है । इस बार युवाओं को पहले लिखित परीक्षा ( Written Exam ) पास करनी होगी । इसके बाद फिजिकल ( Physical ) और मेडिकल टेस्ट ( Medical Test ) होगा ।
अभी तक पहले Physical Test होता था , इसके बाद Written Exam में बैठना होता था । सेना ने यह फैसला युवाआओं की उमड़ती भीड़ के चलते लिया है ।

Picsart_24-03-04_04-01-19-666
Picsart_22-05-25_12-04-24-469
Picsart_24-04-04_11-48-44-272
कब है परीक्षा
 अग्निवीर भर्ती परीक्षा ( Agniveer Recruitment Exam ) 17 अप्रैल 2023 से ऑनलाइन मोड ( Online Mode ) में होगी ।
भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले युवाओं की Registered Email Id और मोबाइल नंबर पर एडमिट कार्ड ( Admit Card ) भेज दिए जाएंगे ।
इन 10 बातों का खास ख्याल रखें
 1. सभी उम्मीदवारों के आधार कार्ड , 10 वीं की मार्कशीट सहित अन्य डॉक्यूमेंट्स डिजिलॉकर ( DigiLocker ) अकाउंट से जुड़े होना जरूरी है । यह व्यवस्था सेना ने इसी साल लागू की है ।
2. इस बार अग्निवीर भर्ती में लिखित परीक्षा पहले हो जाएगी । फिजिकल और मेडिकल टेस्ट इसके बाद होगा ।
3. अग्निवीर भर्ती चार साल के लिए होती है । चार साल बाद 75 फीसदी सैनिकों को घर भेज दिया जाएगा । 25 फीसदी को स्थायी नियुक्ति मिलेगी।
 4. अग्निवीर GD पद के लिए 10th Pass होना जरूरी है । जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस होगा उन्हें ड्राइवर भर्ती में वरीयता दी जाएगी ।
9. Group 1 के Candidates को साढ़े पांच मिनट में 1.6 किमी दौड़ना होगा । इसके लिए 60 नंबर मिलेंगे । 10 पुल अप्स लगाने होंगे । इसके 40 नंबर मिलेंगे । ग्रुप 2 में शामिल उम्मीदवारों को 5 मिनट 45 सेकेंड में 1.6 किमी दौड़ना होगा । जबकि 9 ही पुल अप्स करने होंगे ।
10. 9 फीट लंबी कूद और जिग जैग बैलेंसिंग क्वॉलिफाइंग होगा ।

-Advertisment-

Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_22-02-04_22-56-13-543
Picsart_24-02-06_09-30-12-569
Picsart_24-03-22_12-08-24-108
Picsart_24-03-22_12-11-20-925
Picsart_24-03-22_12-10-21-076

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page