CORONAVIRUS UPDATES: देश में बढ़ा कोरोना का संकट, इन आठ राज्यों से आने वालों पर रखी जायेगी कड़ी निगरानी


IMG-20240727-WA0000-1
Picsart_23-03-27_18-09-27-716
देश में हर दिन कोरोना के नये संक्रमण में बढ़ोतरी हो रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को जो आंकड़े जारी किये हैं, इसमें पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,880 नए मरीज सामने आए हैं। जबकि 12 संक्रमितों ने दम भी तोड़ दिया। इस अवधि में 3,481 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 35,199 हो गई है। कोरोना संक्रमण का जो खतरा देश में बढ़ा है, उसका असर झारखंड में भी दिख रहा है। यहां भले ही कोरोना संक्रण में तेजी नहीं आयी है, लेकिन इसकी रफ्तार रोकने का प्रयास जरूर दिखने लगा है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री कोरोना की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और उन्होंने सावधानी बरतते हुए कई दिशा-निर्देश भी जारी किये हैं।

Picsart_24-03-04_04-01-19-666
Picsart_22-05-25_12-04-24-469
Picsart_24-04-04_11-48-44-272
रविवार शाम को झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सभी उपायुक्तों और सिविल सर्जन के साथ बैठक की। स्वास्थ्य मंत्री ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोरोना से प्रभावित आठ राज्यों- दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और तमिलनाडु से झारखंड आने वाले लोगों की विशेष नजर रखी जाये।
इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने सभी जिले के उपायुक्तों और सिविल सर्जनों को अपने-अपने जिले में कोरोना की जांच की रफ्तार को बढ़ाने के लिए भी कहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने रांची, जमशेदपुर और देवघर उपायुक्त और सीएस को विशेष रूप से एहतियात बरतने का निर्देश दिया है।

-Advertisment-

Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_22-02-04_22-56-13-543
Picsart_24-02-06_09-30-12-569
Picsart_24-03-22_12-08-24-108
Picsart_24-03-22_12-11-20-925
Picsart_24-03-22_12-10-21-076

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page