गिरिडीह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के संभावित आगमन की तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन,पदाधिकारियों को दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश…


IMG-20240727-WA0000-1
Picsart_23-03-27_18-09-27-716
19- 07- 23 को झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन का गिरिडीह जिला का संभावित भ्रमण कार्यक्रम है। इसे लेकर गिरिडीह के डुमरी स्थित केबी सहाय उच्च विद्यालय मैदान में कार्यक्रम निर्धारित की गई है। कार्यक्रम स्थल पर सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर आज गिरिडीह उपायुक्त ने जिले के सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
आज समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त, नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान कार्यक्रम स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया।

-Advertisment-

Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_22-02-04_22-56-13-543
Picsart_24-02-06_09-30-12-569
Picsart_24-03-22_12-08-24-108
Picsart_24-03-22_12-11-20-925
Picsart_24-03-22_12-10-21-076
बैठक के दौरान उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा द्वारा सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को अपने-अपने विभाग के कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित परिसम्पति विवरण, उद्घाटन / शिलान्यास विध पत्र वितरण तथा स्टॉल से संबंधित विवरणी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही संबंधित विभागों के पदाधिकारी को कार्यक्रम के दौरान लाभान्वित होने वाले लाभुकों को समय पर लाने के लिए सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
इसके अलावा सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने अपने विभागों से संबंधित स्टॉल लगाना सुनिश्चित करेंगे। वहीं अनुमंडल पदाधिकारी डुमरी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डुमरी को निर्देश दिया गया कि वे डुमरी अनुमंडल क्षेत्र में विधि व्यवस्था संधारण हेतु आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।
इसके अलावा जिला परिवहन पदाधिकारी को आवागमन सुगमता से हो, इसके लिए सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

Picsart_24-03-04_04-01-19-666
Picsart_22-05-25_12-04-24-469
Picsart_24-04-04_11-48-44-272
कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा उपविकास आयुक्त, आईएएस प्रशिक्षु, अपर समाहर्ता, निर्देशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी गिरिडीह, अनुमंडल पदाधिकारी डुमरी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला परियोजना पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी समेत सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page