शनिवार को जमुआ सियाटांड में स्तिथ वेब इंटरनेशनल स्कूल में बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसका शुभारंभ प्रतियोगिता में आए अभिभावकों के द्वारा फीता काट कर तथा विद्यालय के निदेशक एवं प्रिंसिपल सूरज लाला ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को आरंभ किया।
इस दौरान बताया गया की हमारे समाज में घरों से लेकर उद्योग तक जिस प्रकार कचरे में वृद्धि हो रही हैं , हमें इनसे छुटकारा पाने के लिए बहुत ही नवीन दृष्टिकोण की आवश्यकता है। ऐसी वस्तुएं जिन्हे आस पास देखते है और वे अपशिष्ट हो चुकी है , उन्हे हम पुनर्चक्रण एवं पुनः प्रयोग के माध्यम से उपयोग में ला सकते हैं।

कुछ ऐसी ही प्रतिभा जमुआ स्थित वेव इंटरनेशनल स्कूल में देखने को मिली , जहाँ विद्यार्थियों ने अपेक्षित वस्तुओं को अपनी रचनात्मक विचार के माध्यम से नया रूप देकर उन्हे पूर्ण रूप से वापस उपयोगी बना दिया। जमुआ स्थित वेव इंटरनेशनल स्कूल के होनहार छात्रों ने अपनी रचनात्मकता का सही इस्तेमाल करते हुए विद्यालय में आयोजित बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट प्रदर्शनी में और अपेक्षित वस्तुओं को लैंडफिल में डालने के बजाय, विभिन्न नवीन और रचनात्मक विचार का प्रयोग करते हुए उन्हे नया और उपयोगी रूप दे दिया। विद्यार्थियों ने रोजमर्रा के प्रयोग में आनेवाली वस्तुएं जैसे प्लास्टिक,चश्मा, अखबार, इलेक्ट्रॉनिक,कार्डबोर्ड इत्यादि से नई वस्तुएं बनाकर अपनी रचनात्मकता का उत्कृष्ट परिचय दिया।
-Advertisment-

विद्यालय के प्रबंध निर्देशक कृष्णा सिंह ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा की बेकार पड़ी या फेंकी वस्तुएं पर्यावरण के लिए हानिकारक है और उन्हे पुनर्चक्रण के माध्यम से वापस प्रयोग में लाने से पर्यावरण में होनेवाले नुकसान को बचाया जा सकता है। वही , विद्यालय के प्राचार्य सूरज कुमार लाला ने बताया विद्यार्थियों में नयी चेतना जगाना समय की मांग है और अनुपयोगी वस्तुओं को उपयोग में ला कर, इन्हें नया रूप देना ही रीसाइक्लिंग है. इससे वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण जैसी परेशानियों से बहुत हद तक बचा जा सकता है. विद्यालय के लिए आज का यह दिन विशेष इसलिए भी था क्योंकि विद्यालय कि कक्षा पांचवी में अध्ययनरत छात्रा भावना बरनवाल ने विद्यालय के शिक्षकों के मार्गदर्शन में नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा पास की और आज विद्यार्थी एवं उसके माता पिता को विद्यालय प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शंकर कुमार राय , गौरव काप्री , नितेश, टिकेश्वर , गायत्री, नाज़िआ, मोहिनी, मोनाली, विजय संतोष इत्यादि शिक्षक उपस्थित थे।
I Abhimanyu Kumar have been doing journalism for the last four years, at present I am working as the Chief-Editor of Giridih Views. You can contact me through the given link.