गिरिडीह/पचम्बा:– आज के दिन जहां स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जा रहा था, वहीं गिरिडीह के बनखंजो स्थित आज एक ट्रेन हादसे में एक छात्र की दुखद मृत्यु हो गई है। यह छात्र सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बरगंडा का छात्र था और कबड्डी प्रैक्टिस के लिए बनखंजो आता रहता था। छात्र का नाम रजनीकांत सिंह हैं पिता अवध किशोर सिंह हैं।
यह छात्र कई दिनों से कबड्डी की प्रैक्टिस के लिए मेहनत कर रहा था और गिरिडीह के स्थानीय स्पर्धाओं में अपने कौशल को साबित करने का प्रयास कर रहा था। उसने कबड्डी के क्षेत्र में अपने आत्म-समर्पण और मेहनत से अपने उद्देश्यों की दिशा में कदम बढ़ाया था।
आज के हादसे में छात्र की मृत्यु का कारण विस्तार से जांच किया जा रहा है मौके पै पचम्बा पुलिस पहुंच कर आगे का कार्यवाही कर रही हैं।
-Advertisment-
गिरिडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरें और समाज से जुड़े सभी पहलुओं को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उद्देश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।