अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) रविवार को प्रदेश के 55 रेलवे स्टेशनों पर होने वाले कार्यों का वर्चुअली शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 508 स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी।
बता दें कि इस प्रोजेक्ट पर 24 हजार 470 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है । 2025 तक इन रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प करने का लक्ष्य है । अमृत भारत स्टेशन योजना (Amrit Bharat Station Yojana) के तहत इन 508 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प होने जा रहा है। ये स्टेशन 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले हुए हैं ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने देश के साथ साथ झारखंड को भी एक बड़ी सौगात दी है. रविवार 6 अगस्त को पीएम अमृत भारत स्टेशन योजना की शुरुआत हो गई है. इस योजना के पहले चरण में 1309 में से पांच सौ से अधिक रेलवे स्टेशन का कायाकल्प कर सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा. इसमें झारखंड के 20 रेलवे स्टेशन शामिल हैं. इसमें रांची के हटिया और पिस्का समेत पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद रेल मंडल में आने वाले कुल 15 स्टेशन शामिल हैं.
-Advertisment-
प्रारंभिक तौर पर धनबाद मंडल मंडल के अंतर्गत चयनित चन्द्रपुरा, गोमो, कतरास, नगर उंटारी, गढ़वा टाउन, पहारपुर, पारसनाथ, हजारीबाग रोड, कोडरमा, लातेहार, डालटनगंज, गढ़वा रोड, बरकाकाना, रेनुकूट और चोपन स्टेशनों पर इस योजना के तहत विकास कार्य किया जाएगा. इस शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान सभी 15 स्टेशनों पर डेढ़ घंटे का कार्यक्रम आयोजित हो रहा है. इसके अलावा कोडरमा रेलवे स्टेशन के साथ साथ खड़कपुर रेल मंडल के घाटशिला रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होगा.
देश में बढ़ी आधुनिक ट्रेनों की संख्या
पीएम मोदी ने कहा कि भारत में आज आधुनिक ट्रेनों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. आज देश का लक्ष्य है कि रेलवे की यात्रा हर यात्री के लिए, हर नागरिक के लिए सुलभ भी हो और सुखद भी हो. अब ट्रेन से लेकर स्टेशन तक आपको एक बेहतर अनुभव देने का प्रयास है. आजादी के अमृतकाल में देश ने अपनी विरासत पर गर्व का भी संकल्प लिया है. ये अमृत रेलवे स्टेशन उसके भी प्रतीक बनेंगे. इन स्टेशन्स में देश की संस्कृति और स्थानीय विरासत की झलक दिखेगी.
गिरिडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरें और समाज से जुड़े सभी पहलुओं को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उद्देश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।