अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के संस्थापक सदस्य सह माले नेता राजेश यादव, जमुआ विस क्षेत्र के नेता अशोक पासवान, गिरिडीह विस प्रभारी राजेश सिन्हा, पूर्व जिप सदस्य मनोवर हसन बंटी, माले नेत्री प्रीति भास्कर, रीतलाल वर्मा, इंकलाबी नौजवान सभा के नेता असगर अली आदि की अगुवाई में आज भाकपा माले के एक प्रतिनिधिमंडल ने गिरिडीह के जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसई) से मुलाकत कर सरकारी स्कूलों में आपूर्ति किए जा रहे बेंच-डेस्क के नाम पर प्रति बेंच-डेस्क 1200 रुपया तक कमीशन लिए जाने की मिल रही शिकायतों के मद्देनजर विरोध दर्ज करते हुए इसपर तत्काल रोक लगाने की मांग की।
डीएसई से मुलाकात के बाद माले नेताओं ने कहा कि, जो डीएसई द्वारा निर्देशित आपूर्तिकर्ता से बेंच-डेस्क नहीं लेते उन्हें परेशान किया जा रहा है। कहा कि, यदि कमीशनखोरी पर रोक नहीं लगी तो उनकी पार्टी द्वारा आंदोलन किया जाएगा।
-Advertisment-
गिरिडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरें और समाज से जुड़े सभी पहलुओं को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उद्देश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।