Asia Cup 2023 IND vs SL: एशिया कप फाइनल आज, अगर चढ़ा बारिश की भेट तो क्या होगा? जाने पूरा गणित


IMG-20240727-WA0000-1
Picsart_23-03-27_18-09-27-716

एश‍िया कप 2023 का फाइनल आज भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच का आयोजन भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा. वहीं दर्शक ड‍िज्नी हॉटस्टार ऐप और डीडी स्पोर्ट्स पर फ्री में देख सकेंगे. भारत को बांग्लादेश के ख‍िलाफ 15 सितंबर को मैच में 6 रनों से हार मिली थी. वहीं श्रीलंका ने सुपर फोर मैच में पाकिस्तान को 2 विकेट से पटखनी देकर फाइनल के लिए अपनी सीट रिजर्व की थी. इस मैच में यानी 17 स‍ितंबर को बार‍िश होती है तो 18 स‍ितंबर को रिजर्व डे रखा गया है. 

रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम कोलंबो में होने वाले एशिया कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ प्रबल दावेदार होगी. टीम इंडिया पांच साल से मल्टीनेशन टूर्नामेंट नहीं जीत पाई है, ऐसे में वो एश‍िया कप को जीतकर टूर्नामेंट में सूखे को खत्म करने के लिए बेताब होगी. अक्षर पटेल चोटिल हो गए हैं, उनकी जगह बैकअप के तौर पर ऑफ स्प‍िनर वाश‍िंगटन सुंदर को बुलाया गया है. वहीं श्रीलंकाई टीम को अपने मुख्य स्पिनर महीश तीक्ष्णा की सेवायें नहीं मिल पायेंगी, वो हैमस्ट्रिंग चोट के कारण बाहर हो गये हैं.

कोलंबो में 90 प्रत‍िशत बार‍िश की संभावना 

रविवार को कोलंबो में बारिश की संभावना है. AccuWeather के रिपोर्ट के अनुसार 17 सितंबर को कोलंबो में बादल घ‍िरे रहेंगे. वहीं सुबह गरज के साथ बारिश होने की संभावना है मैच के दौरान भी बार‍िश हो सकती है. जैसे-जैसे मैच का समयाव‍िध‍ि बढ़ेगी बार‍िश मैच में खलल डाल सकती है. वहीं एक संभावना यह भी जताई गई है कि कोलंबो में 90 फीसदी बार‍िश होगी.

-Advertisment-

Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_22-02-04_22-56-13-543
Picsart_24-02-06_09-30-12-569
Picsart_24-03-22_12-08-24-108
Picsart_24-03-22_12-11-20-925
Picsart_24-03-22_12-10-21-076

अगर रिजर्व डे को भी हुई बार‍िश तो…

यदि भारत बनाम श्रीलंका एशिया कप 2023 का फाइनल मैच रविवार (17 सितंबर) को बारिश के कारण रद्द हो जाता है, तो एश‍ियन क्रिकेट काउंस‍िल ने एक रिजर्व डे (सोमवार, 18 सितंबर) रखा है. यद‍ि रिजर्व डे पर भी बारिश होती है, तो भारत और श्रीलंका दोनों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा. सन 2002 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल का मैच भारत और श्रीलंका के बीच होना जाना था पर बारिश की वजह से इसको रद्द करना पड़ा था. तब भारत और श्रीलंका को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था. 

अब फाइनल में रोहित शर्मा एंड कंपनी और दाशुन शनाका एंड कंपनी एक-दूसरे से भ‍िड़ेंगी तो मौसम का म‍िजाज कैसा रहेगा, इस बात पर तमाम दर्शकों की नजरें रहेंगी. इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान बारिश ने खूब खेल बिगाड़ा है. ऐसे में क्या फाइनल में भी बारिश की संभावनाएं हैं, यह सवाल तमाम फैन्स के मन में होगा. 

भारतीय टीम ने जीते सबसे ज्यादा खिताब

एशिया कप (टी20, वनडे) के इतिहास में भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 7 बार खिताब अपने नाम किया है. भारत ने 1984, 1988, 1990/91,1995, 2010, 2016 और 2018 में एशिया कप का खिताब जीता था. वहीं दूसरे नंबर पर श्रीलंका है, जिसने 6 बार एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी. श्रीलंकाई टीम 1986, 1997, 2004, 2008, 2014 और 2022 में एशिया कप का खिताब जीत चुकी है. वहीं 2000 और 2012 में एशिया कप की ट्रॉफी का ताज पाकिस्तान के सर सजा था.

Picsart_24-03-04_04-01-19-666
Picsart_22-05-25_12-04-24-469
Picsart_24-04-04_11-48-44-272

भारतीय टीम 10वीं बार फाइनल खेलने उतरेगी

भारतीय टीम इस बार वनडे एशिया कप में 10वीं बार फाइनल खेलने उतरेगी. भारतीय टीम ने अब तक 9 में से 6 बार खिताब जीता है. बता दें कि भारतीय टीम ने एक बार 2016 में टी20 एशिया कप खिताब भी जीता था. 

बता दें कि भारतीय टीम ने 9 में से 8 बार श्रीलंका के खिलाफ और एक बार बांग्लादेश के खिलाफ वनडे एशिया कप का फाइनल खेला है. भारतीय टीम ने एशिया कप का पहला फाइनल 1984 में खेला था. तब टूर्नामेट यूएई में हुआ था, जिसके फाइनल में भारत ने श्रीलंका को हराया था. आखिरी बार भारतीय टीम ने वनडे एशिया कप का फाइनल 2018 में खेला था. दुबई में हुए इस फाइनल में बांग्लादेश को हराकर खिताब जीता था.

एशिया कप 2023 में भारतीय स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा.

-Advertisment-

Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_22-02-04_22-56-13-543
Picsart_24-02-06_09-30-12-569
Picsart_24-03-22_12-08-24-108
Picsart_24-03-22_12-11-20-925
Picsart_24-03-22_12-10-21-076

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page