Dumri By Election 2023 : दूसरे राउंड की गिनती में जेएमएम की बेबी देवी आगे


IMG-20240727-WA0000-1
Picsart_23-03-27_18-09-27-716

Dumri By Election Counting:डुमरी उपचुनाव को लेकर काउंटिंग (Dumri By Election Counting) शुरू हो चुकी है. परिणामों के रूझान आने शुरू हो गए है.पहले राउंड की गिनती पूरी हो गई है जिसमें आजसू पार्टी की उम्मीदवार यशोदा देवी को 4555 वोट मिले है जबकि जेएमएम प्रत्याशी बेबी देवी को 2859 वोट मिले है. आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी 1696 वोट से बेबी देवी से आगे चल रही थी., लेकिन दूसरे राउंड की गिनती में जेएमएम की बेबी देवी आगे चल रही हैं. उन्हें 7314 वोट मिले वहीँ यशोदा देवी से 1341 वोट से आगे है .

आज (Dumri By Election 2023)सबसे पहले पोस्टल बैलेट पेपर के मतों की गिनती हुई. गिनती पूरी होने के बाद ईवीएम खोले जाने लगे. मतों की गिनती कुल 24 राउंड में होनी है. जिसके लिए कुल 16 टेबल लगाए गए हैं. मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. डीसी खुद पूरी व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं. बता दें कि डुमरी उपचुनाव के लिए 5 सितंबर को वोट डाले गए थे. जिसमें कुल 64.84 फीसदी वोटिंग हुई है. दोपहर तक परिणाम (Dumri By Election 2023) आने की संभावना है.

Picsart_24-03-04_04-01-19-666
Picsart_22-05-25_12-04-24-469
Picsart_24-04-04_11-48-44-272

33 डुमरी उपचुनाव के दूसरे चरण का परिणाम

33- डुमरी विधानसभा उप चुनाव 2023 के निमित्त 33 डुमरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतों की गणना जारी है। मतगणना के दूसरे चरण का परिणाम निम्नवत हैं।

बेबी देवी : 4455 मत

यशोदा देवी : 1849 मत

अब्दुल मोबिन रिज़वी: 70 मत

कमल प्रसाद साहू : 19 मत

नारायण गिरी : 14 मत

रोशन लाल तुरी : 70 मत

रिजेक्टेड वोट्स : 0

नोटा : 159 मत

कुल मत : 6636

-Advertisment-

Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_22-02-04_22-56-13-543
Picsart_24-02-06_09-30-12-569
Picsart_24-03-22_12-08-24-108
Picsart_24-03-22_12-11-20-925
Picsart_24-03-22_12-10-21-076


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page