देश में 1 अक्टूबर से होने जा रहे ये 7 बड़े बदलाव, आम आदमी के बजट पर पड़ेगा सीधा असर, पूरी डिटेल


Image Source: Internet

New Rules From 1st October :  1 अक्टूबर से सरकारी कामों के साथ-साथ वित्तिय मामलों से संबंधित कई नियम बदलने जा रहे हैं. इन बदलावों में से कई  बदलाव ऐसे हैं जो आपकी जेब पर सीधा असर डालने वाले हैं.

दो हजार रुपये के नोट जो चलन से बाहर हो गए है. इसे आप 30 स‍ितंबर से पहले बैंक में बदल लें. 1 अक्टूबर से यदि आपके पास 2000 रुपये का नोट हुआ तो आप इसे नहीं बदल जाएंगे. 30 सितंबर 2023 नोट को बदलने का आखिरी दिन होगा. इसके बाद 2000 रुपये का नोट अमान्य हो जाएगा.

Image Source: Internet

एलपीजी (LPG) के अलावा तेल कंपन‍ियों की तरफ से सीएनजी-पीएनजी (CNG-PNG) की कीमत में बदलाव क‍िया जाता है. आमतौर पर, हर महीने की पहली तारीख को एयर फ्यूल (ATF) के रेट बदलते हैं. इस बार भी संभावना है कि सीएनजी-पीएनजी के साथ एटीएफ के दाम भी बदल जाएं.

Image Source Internet

1 अक्टूबर से व‍िदेश यात्रा महंगी होने जा रही है. अब 1 अक्‍टूबर से आपको 7 लाख रुपये तक के टूर पैकेज के लिए 5 प्रत‍िशत टीसीएस (TCX) देना होगा. उसके अलावा, 7 लाख रुपये से ज्‍यादा के टूर पैकेज के लिए 20 प्रत‍िशत टीसीएस देना होगा. ऐसे में जरूरी है क‍ि आप अपनी यात्रा के बजट को प्‍लान सही तरीके से करें.

Image Source: Internet

30 सितंबर तक आप अपने पीपीएफ (PPF), पोस्ट ऑफिस सेव‍िंग स्‍कीम और सुकन्या समृद्धि योजना को आधार से लिंक कराएं. यदि आपने यह काम नहीं क‍िया तो 1 अक्टूबर से आपका खाता फ्रीज हो सकता है. यानी आप अपने अकाउंट से क‍िसी तरह का ट्रांजेक्शन या न‍िवेश नहीं कर पाएंगे. इसलिए जरूरी है क‍ि समय रहते अपने वित्तीय खातों को आधार से ल‍िंक करा लें.

Photo: Internet

अक्‍टूबर के महीने में बैंकों का 16 द‍िन का अवकाश रहेगा. इन छुट्टियों का असर आपके बैंकिंग कामकाम पर पड़ेगा. आरबीआई की गाइडलाइन के अनुसार सार्वजनिक अवकाश पर हर शहर में बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा राज्यों के आधार पर भी कुछ क्षेत्रीय अवकाश रहेंगे.

सर्टिफिकेट का होना होगा जरूरी

सरकारी कामों के नियमों में भी 1 अक्टूबर से बड़ा बदलाव होने जा रहा है. एक अक्टूबर से स्कूल, कॉलेज में दाखिला, सरकारी नौकरी के आवेदन, आधार रजिस्ट्रेशन, शादी के रजिस्ट्रेशन, ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन, वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने समेत कई अन्य चीजों के लिए सर्टिफिकेट का होना आवश्यकता हो जाएगा.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page