गरीबी दूर करने के 10 चमत्कारी उपाय, जाने बागेश्वर धाम सरकार से


बागेश्वर धाम सरकार: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इन उपायों को बताते हुए कहा कि यह अमीर बनने के 10 अचूक उपाय हैं जिसे कोई नहीं काट सकता, साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि विश्वास ही फल देता है अगर आपको विश्वास है तो आप इन 10 उपायों को जरूर करें, इससे आपको जरूर लाभ मिलेगा और अगर विश्वास नहीं है तो आप कुछ भी कर ले, वह आपके लिए अत्यधिक लाभकारी सिद्ध नहीं होगा| यह उपाय बताते हुए उन्होंने एक कहानी भी सुनाइ|

बागेश्वर धाम सरकार ने सुनाई कहानी 

अमीर बनने के 10 अचूक उपाय बताते हुए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक कहानी सुनाई, जिसमें वह बताते हैं कि एक बार एक अंधों के गांव में एक हाथी आया| गांव में सभी अंधे रहते थे इसलिए वह हाथी को देख तो सकते नहीं थे और इसीलिए उन्होंने निर्णय किया कि वह हाथी को स्पर्श करके बताएंगे कि हाथी कैसा है मोटा है या पतला है, अब सभी लोग एक-एक करके हाथी को स्पर्श करना शुरू करते हैं, कोई हाथी के पैर पकड़ता है तो कोई पूछ, और किसी ने हाथी के पेट पकड़े तो किसी ने हाथी के कान पकड़े| अब हाथी गांव से चला जाता है और सभी अंधे आपस में बैठकर यह विचार कर रहे थे कि हाथी कैसा था| तो जिसने हाथी के पैर पकड़े वह कहता है कि हाथी बहुत विशाल था और जिसने हाथी के पूछ पकड़े थे वह कहता है कि हाथी बांस की तरह पतला था| इस कहानी को आगे बताते हुए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कहते हैं की कोई भी झूठ नहीं बोल रहा है जिसने जो पकड़ा उसके हिसाब से जवाब दे रहा है| इसी प्रकार धाम भी सब सही है, गुरु भी सब सही है जिसने जितना भगवान को समझ लिया वह उतना ही बता रहा है|

गरीबी दूर करने के 10 चमत्कारी उपाय

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इस चमत्कारी उपाय को बताते हुए कहते हैं कि हमने यह उपाय बहुत से भक्तों को बताया है जिससे उन्हें लाभ मिला है आईए जानते हैं यह 10 चमत्कारी उपाय 

देहली पूजन: 10 चमत्कारी उपाय में सबसे पहले उपाय बताते हुए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कहते हैं कि देहली पूजन अवश्य करना चाहिए, रोज प्रातः गाय के गोबर से देहली को साफ करें, ऐसी मान्यता है कि देवी लक्ष्मी देहली से ही घर में प्रवेश करती है और इसीलिए देहली की शुद्धता जरूरी है|

गाय को रोटी और गुड़ खिलाएं: दूसरा उपाय बताते हुए, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कहते हैं कि प्रति दिन गाय को रोटी और गुड़ खिलाएं| धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आगे कहते हैं कि जो भी व्यक्ति अपने घर में बने पहले रोटी गाय को देता है उस घर से लक्ष्मी कभी नहीं जाती और इसीलिए गाय को रोटी जरूर दें और उसमें गुड़ अवश्य डालें|

शुक्रवार के दिन करें यह विशेष उपाय: शुक्रवार के दिन 5 कौड़ी ले, थोड़ी सी केसर ले और एक चांदी का सिक्का ले चांदी का ना हो तो तांबे का ले और उसे एक लाल कपड़े में बांध दें| अष्टलक्ष्मी का नाम लेकर उसे अपनी तिजोरी में रख लें, ऐसा करने से आपके घर में कभी भी धन की कमी नहीं होगी|

अष्टलक्ष्मी का नाम: आदिलक्ष्मी, धनलक्ष्मी, गजलक्ष्मी, सन्तानलक्ष्मी, वीरलक्ष्मी, भाग्य लक्ष्मी , विजयलक्ष्मी, विद्यालक्ष्मी

शुक्रवार को दान दें: शुक्रवार के दिन अन्न दान जरूर करें, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कहते हैं कि शुक्रवार के दिन अन्न दान जरूर करें भले ही 1 किलो करें, 2 किलो करें या 5 किलो, शुक्रवार के दिन जो अन्न दान करता है उसके घर पर कभी भी धन की कमी नहीं होती|

पीपल का पूजन: प्रतिदिन नहीं तो कम से कम शुक्रवार के दिन पीपल का पूजन अवश्य करें, पीपल के वृक्ष के नीचे दीपक अवश्य जलाएं| 

बुधवार के दिन करें यह विशेष उपाय: बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा करें, और उन्हें गुड और चने का प्रसाद अर्पित करें और फिर उसे प्रसाद को कन्याओं में बांट दे , और फिर बाद में उसे प्रसाद को खुद भी ग्रहण करें| ऐसा करने से कभी भी घर में धान की कमी नहीं होती|

कमल गट्टे की माला से करें यह विशेष उपाय: शुक्रवार के दिन जो भी व्यक्ति कमल गट्टे की माला से मां लक्ष्मी के बीज मंत्र का जाप करता है उसके घर से मां लक्ष्मी कभी नहीं जाति| 

मां लक्ष्मी का बीज मंत्र: ऊँ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये नम:

दीपावली, दशहरा और होली पर करें यह विशेष उपाय: इस उपाय को बताते हुए, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कहते हैं कि कई बार व्यक्तिअमीर तो बन जाता है लेकिन कुछ दिन बाद वह फिर से घाटे में चला जाता है ऐसे में उसे कई समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है अगर आप भी इस तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं तो आप दीपावली, दशहरा और होली के दिन विष्णु सहस्त्रनाम या श्री सुक्तम का पाठ अवश्य कराए

मां लक्ष्मी को कमल का पुष्प अर्पित करें: प्रत्येक शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को 108 कमल का पुष्प अर्पित करें, और अगर यह संभव न हो तो केवल अमावस्या के दिन ऐसा करें|

गन्ने के रस से करें अभिषेक: जो भी व्यक्ति शुक्रवार के दिन, श्री सुक्तम का पाठ करते हुए मां लक्ष्मी और नारायण को गाने के रस से अभिषेक करता है उसके घर में कभी भी दरिद्रता नहीं आती|


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page