PM Kisan: लाखो किसानों के लिए खुशखबरी, दीपावली से पहले हो सकता है 15वीं किस्त का ऐलान, इस दिन खाते में आ सकता है 2-2हजार रुपए


PM Kisan Samman Nidhi Yojana 15 Installment : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाए गए एक महत्वपूर्ण योजना जिस से देशभर में 9 करोड़ से अधिक किसानों को लाभ मिल रहा है उसको लेकर एक अपडेट आई है| दरअसल काफी लंबे समय से PM Kisan की स्कीम की 15 वीं इंस्टॉलमेंट को लेकर बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे हैं, जो शीघ्र ही समाप्त होने वाली है। साथ ही जानकारी मिली है कि दीपावली से पूर्व ही कृषकों के अकाउंट में नेक्स्ट इंस्टॉलमेंट के 2-2 हजार रुपए वितरित किए जा सकते है। वही इस स्कीम की इंस्टॉलमेंट का फायदा लेने के लिए मोदी शासन ने 3 डॉक्यूमेंट्स को कंपलसरी कर दिया है। ऐसे में 15वीं इंस्टॉलमेंट का फायदा लेने के लिए कृषकों को eKYC, भू वेरिफिकेशन और आधार लिंक करवाना अनिवार्य है, अगर आप ऐसा नहीं करते तो हो सकता है कि आपको इस योजना का लाभ न मिल सके |

अकाउंट में कब आएंगे 15वीं इंस्टॉलमेंट के 2 हजार रुपए

PM किसान स्कीम के रूल्स के अनुसार, फर्स्ट इंस्टॉलमेंट अप्रैल-जुलाई के दरमियान , दूसरी इंस्टॉलमेंट अगस्त से नवंबर के मध्य और तीसरी इंस्टॉलमेंट दिसंबर से मार्च के दौरान दी जाती है। ऐसे में आशंका जताई गई है कि नंवबर के फर्स्ट हफ्ते में नेक्स्ट इंस्टॉलमेंट के 2 हजार रुपए कृषकों के अकाउंट में ट्रांसफर किए जा सकते है। लेकिन आपको बता दें कि भारत सरकार की तरफ से इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है

इन किसानों की रुक सकती है इंस्टॉलमेंट?

PM किसान स्कीम से संबंधित उन कृषकों की इंस्टॉलमेंट रूक सकती है, जिन्होंने अभी तक ई-केवाईसी नहीं करवाया है। रूल्स के अनुसार ये सभी हितग्राही किसानों को करवाना अनिवार्य है। ऐसे में यदि आप ये नहीं करवाते हैं, तो आप भी इस इंस्टालमेंट के प्रॉफिट से बाहर हो सकते हैं। यदि आप भू-वेरिफिकेशन नहीं करवाते हैं, तो भी आपको इस इंस्टालमेंट के वितरण से वंचित रखा जा सकता हैं। शासन की ओर से पहले ही स्पष्ट कर दिया गया था कि इस स्कीम से संबंधित प्रत्येक किसानों को वेरिफिकेशन करवाना बेहद ज्यादा आवश्यक है। पिछले कुछ दिनों से शासन ने कई ऐसे कृषकों की आइडेंटिटी कर ली हैं, जो अयोग्य होने के बाद भी गैरकानूनी ढंग से इस स्कीम का फायदा उठा रहे थे। ऐसे में इन कृषकों का नाम पीएम योजना से निकाल दिया गया है। वहीं, यदि आप भी योग्य नही होने के बाद भी प्रॉफिट ले रहे हैं, तो शासन ऐसे लोगों पर जल्द से जल्द कोई सख्त करवाई अवश्य ही करेगा।

PM Kisan हेल्प सेंटर नंबर

इस योजना से जुड़े किसी भी जानकारी के लिए आप भारत सरकार के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस बात की जानकारी ले सकते हैं साथ में किसी तरह की समस्या होने पर आप उन्हें मेल (pmkisan-ict@gov.in) करके बता सकते हैं और उनसे सहयोग मांग सकते हैं भारत सरकार की तरफ से टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है जिससे किसान को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े अगर आपको इस तरह की कोई समस्या आती है तो आप टोल फ्री नंबर (155261 या 1800115526 (Toll Free)) पर कॉल करके अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page