Ind vs Pak World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मैचों के रिकॉर्ड की ‘कुंडली’, रोहित-विराट के बल्ले PAK के ख‍िलाफ उगलते हैं आग, पर अहमदाबाद में?


India Vs Pakistan LIVE Score Updates, Cricket World Cup 2023, IND VS PAK Live Scorecard: सरहद के आर-पार करोड़ों क्रिकेट प्रेमी का चार साल तक का इंतजार बस कुछ ही घंटों में खत्म होने जा रहा है. आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2023 में भारत बनाम पाकिस्तान का महामुकाबला 14 नवंबर को 1 लाख 32 हजार दर्शकों की क्षमता वाले नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा. भारत का वनडे विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ 7-0 का रिकॉर्ड है. ऐसे में टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में अपने इस अजेय रिकॉर्ड को कायम रखना चाहेगी.  वहीं, पाकिस्तानी टीम भारत के इस विजय रथ को 31 साल बाद रोकने की कोशिश करेगी. भारत और पाक दोनों ही टीमें अपने शुरुआती दो मैच जीतकर अहमदाबाद पहुंची है. ऐसे में दोनों टीमों के खिलाड़ी आत्मविश्वास से लबरेज हैं. भारत के लिए मैच से पहले बड़ी राहतभरी खबर आई है. डेंगू के बाद वापसी कर रहे सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उतर सकते हैं. जानिए विश्वकप 2023 भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबले से जुड़ी हर पल के अपडेट्स.

IND VS PAK World Cup Live, Indian Cricket Team Squad: वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, के.एल.राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, आर.अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव.

IND VS PAK World Cup Live, Pakistan Cricket Team Squad: वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर.

IND VS PAK World Cup Live: एक नजर बाबर आजम के रिकॉर्ड पर

पाकिस्तान के बाबर आजम की बात करें तो  उन्होंने कुल 5424 रन बनाए हैं. औसत 57.09 रनों का है. 19 शतक और 28 अर्धशतक है. 107 इनिंग खेली है. 158 उनका बेस्ट स्कोर है. वर्तमान में वनडे के बेहतरीन खिलाड़ी में उनकी गिनती होती है.

IND VS PAK World Cup Live: एक नजर कोहली के रिकॉर्ड पर

विराट कोहली ने 283 वनडे मैच खेले हैं. कुल 13223 रना बनाए हैं. औसत 577.74 रनों का है. इसमें 47 शतक और 68 अर्धशतक है. 271 इनिंग विराट ने खेली है. 183 उनका बेस्ट स्कोर है. वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज.

IND VS PAK World Cup Live: कोहली और बाबर आजम पर रहेगी नजर

भारत और पाकिस्तान के मैच में सबकी नजर भारत और पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और बाबर आजम पर होगी. भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में सातवीं जीत के लिए उतरेगी. टीम पाकिस्तान अपनी लगातार हार के दंश से निकलना चाहेगी. विराट कोहली 283 वनडे में 57.74 के औसत से 13223 रन बनाए हैं. बाबर आजम ने 110 मैच में 5424 रन बनाएं हैं और औसत 57.09 रन है.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page