आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत की गई आयोजित शिविर,ऑन द स्पॉट विभिन्न मामलों का किया गया निष्पादन…


गिरिडीह:- गिरिडीह जिला अन्तर्गत आपकी-योजना आपकी-सरकार आपके-द्वार कार्यक्रम के विभिन्न पंचायतों में शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान वरीय अधिकारियों के साथ प्रतिनियुक्त नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में आपकी-योजना आपकी-सरकार आपके-द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही कार्यक्रम के दौरान अबुआ आवास योजना को लेकर अलग कैम्प लगाया है, ताकि लोगों को आवेदन जमा करने में कोई समस्या न हो। वही अबुआ आवास योजना को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता देखी गई। कार्यक्रम के दौरान अबुआ आवास योजना, कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, आपूर्ति, पंचायती राज, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मनरेगा, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, कृषि सहकारिता पशुपालन एवं मत्स्य विभाग, राजस्व, ऊर्जा, स्वास्थ्य, जेएसएलपीएस विभागों द्वारा अपना-अपना स्टॉल लगाकर आमजनों को योजनाओं की जानकारी व लाभ से लाभान्वित किया गया। साथ ही आमजनों के समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया। टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए जिला स्तर से कार्यक्रम में मिलने वाले आवेदनों व शिकायतों की मॉनिटरिंग की जा रही है। इस हेतु ऑनलाईन सिस्टम के माध्यम से आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान ही रोजाना मिलने वाले आवेदनों व शिकायतों की इंट्री किया जायेगा और आवेदक भी अपना आवेदन को ट्रैक कर सकते हैं और जिला स्तर की टीम द्वारा समस्याओं का समाधान व निष्पादन की गति की निगरानी करते हुए उपायुक्त कार्यालय को अवगत कराया जाएगा। पंचायत स्तरीय आयोजित शिविर में आधार पंजीकरण के 98, मनरेगा के 1622, अबुआ आवास योजना के 30013, 15वें वित्त आयोग के 36, आयुष्मान कार्ड के 190, बिरसा सिंचाई के 191, जन्म प्रमाण पत्र के 136, कंबल वितरण के 2218, जाति प्रमाण पत्र के 278, सामुदायिक वन पट्टा के 02, आधार कार्ड में संशोधन के 403, जन्म प्रमाण पत्र में संशोधन के 13, मृत्यु प्रमाण पत्र में संशोधन के 01, आय प्रमाण पत्र में संशोधन के 05, भू अभिलेखों में सुधार के 135, राशन कार्ड के 736, राजस्व के 09, दिव्यांगता प्रमाण पत्र के 19, धोती साड़ी लूंगी वितरण के 2195, गुरुजी क्रेडिट कार्ड के 231,व्यक्तिगत वन पट्टा 60, केसीसी के 378, बिजली की समस्याएं 64, सीएम पशुधन योजना 830, संपति/भूमि मापी के 34, भूमि म्यूटेशन के 315, लगान रसीद 287, सर्वजन पेंशन योजना के 1706, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के 1683, श्रम पोर्टल नया पंजीकरण 231, जनजातीय कल्याण 46 तथा कुल 46,743 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 4002 आवेदन का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया तथा शेष आवेदन प्रक्रियाधीन है। 

Picsart_24-03-04_04-01-19-666
Picsart_22-05-25_12-04-24-469
Picsart_24-04-04_11-48-44-272

इसके अलावे आज के कार्यक्रम में अबुआ आवास योजना व गुरूजी स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड योजना के आवेदन प्राप्त किये गये। वहीं बिरसा सिंचाई कूप, वन अधिकार पटटा का वितरण, साईकिल वितरण, भूमि से संबंधित मामलों का निपटारा, आयुष्मान कार्ड का वितरण, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, सर्वजन पेंशन योजना, केसीसी व कम्बल का वितरण सुयोग्य लाभुकों के बीच किया गया। 

झारखण्ड राज्य में गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत राज्य में 10वीं/12वीं कक्षा उत्तीर्ण ऐसे विद्यार्थी, जो आर्थिक कारणों से उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह जाते है, उनको आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु झारखण्ड राज्य में गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना लागू किया गया है। इससे राज्य के छात्रों को उच्च शिक्षा के क्षेत्र/संस्थान जैसे-इंजिनियरिंग, मेडिकल, लॉ, रिसर्च, आईआईटी, आईआईएम आदि में शिक्षा प्राप्त करने में सुविधा हो सकेगी। इस योजना के अन्तर्गत 10/12वीं कक्षा उत्तीर्ण प्रत्येक इच्छुक तथा अर्हत्ता प्राप्त विद्यार्थी को बैंकों से जोड़कर शिक्षा ऋण उपलब्ध कराने का उद्देश्य है। इसके अलावा गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का क्रियान्वयन वित्तीय वर्ष 2023-24 से किया जाना है। उक्त के आलोक में जिला स्तर पर गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना संबंधी निम्न कार्रवाई करना सुनिश्चित किया जाय-

● योजना से लाभ…

1. आवेदक को 15 लाख रूपये तक का ऋण।

2. 04 प्रतिशत प्रतिवर्ष के साधारण व्याज दर पर आसान ऋण।

3. आवेदक से कोई संपार्शिवक (Collateral) नहीं लिया जाएगा।

4. 15 साल तक ऋण चुकाने की अवधि।

5. कोर्स पूरा होने उपरांत ऋण चुकाने हेतु एक वर्ष तक स्थगन (Moratorium) का विकल्प।

6. पाठयक्रम शुल्क और छात्रावास जैसे संस्थागत खर्चों के लिए कवरेज।

7. गैर-संस्थागत खर्चों जैसे मेस शुल्क, यात्रा आदि के लिए अधिकतम 30रू ऋण के उपयोग का प्रावधान।

8. 2000 से भी अधिक मेधावी छात्रों को ऋण प्रदान करने के लिए बजट।

कौन आवेदन कर सकते है….

● डिप्लोमा पाठ्यक्रम हेतु झारखण्ड राज्य स्थित मान्यता प्राप्त स्कूल से दसवी कक्षा उत्तीर्ण। 

● स्नातक, स्नाकोत्तर और डॉक्टरेट पाठ्यक्रमों के लिए झारखण्ड राज्य स्थित मान्यता प्राप्त स्कूल से दसवी और बारहवी कक्षा उत्तीर्ण छात्र।

● ऐसे शैक्षणिक संस्थानो में एडमिशन सुरक्षित करना होगा जो NIRF की Overall सूची में 200 रैंक तक है या संस्थानों के संबंधित व्यक्तिगत श्रेणी में NIRF रैंक 100 तक है या जिन्हें नैक द्वारा ‘ए’ या उससे उपर का दर्जा प्राप्त हो।

● 40 वर्ष से अधिक की आयु नही होनी चाहिए। 

● संबंधित कोर्स के लिए किसी भी बैंक से पूर्व से शिक्षा ऋण नही मिला हो।

● इस योजना का पूर्व लाभार्थी नहीं होना चाहिए।

जिला स्तर के अधिकारियों व विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी….

इसके अलावे आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिला स्तर के अधिकारियों द्वारा सरकार की चल रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से सभी को अवगत कराया गया। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग के योजनाओं को प्रदर्शन करते हुए स्टॉल लगाया गया था, जहां योजनाओं से जुड़ी जानकारी के प्रचार-प्रसार हेतु पम्पलेट का वितरण भी लोगों के बीच किया गया।

-Advertisment-

Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_22-02-04_22-56-13-543
Picsart_24-02-06_09-30-12-569
Picsart_24-03-22_12-08-24-108
Picsart_24-03-22_12-11-20-925
Picsart_24-03-22_12-10-21-076

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page