गिरिडीह/धनवार: सीतराम हत्याकांड में शामिल अपराधियों का 48 घंटे के अंदर पुलिस ने किया खुलासा, महिला समेत तीन की गिरफ्तारी


IMG-20240727-WA0000-1
Picsart_23-03-27_18-09-27-716

धनवार थाना क्षेत्र में बीते 31नवम्बर की सुबह पुलिस को  परसन ओ०पी० अंतर्गत ग्राम नौकाडीह में एक कुँआ में एक व्यक्ति का शव पानी के उपर मिला था।इसकी सूचना मिलने पर ओ०पी० प्रभारी परसन तुरंत सशस्त्र बल के साथ घटना स्थल पहुँचे थे। जिसके बाद शव को कुंआ से बाहर निकल गया था।जिसके बाद शव का पहचान बरजो गांव निवासी सीताराम यादव पिता कालो महतो के रूप में किया गया था। 

विज्ञापन

 

इस संबंध में मृतक की पत्नी शीला देवी द्वारा लिखित आवेदन के आधार पर धनवार थाना के (परसन औ०पी०) कांड संख्या-2622023 दिनांक 01.11 2023 धारा 302/201 /120(B) भादवि के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज किया गया।जिसमे अभियुक्त दिपक यादव पिता जानकी यादव बरजो थाना धनवार जिला गिरिडीह एवं अन्य अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया।

Picsart_24-03-04_04-01-19-666
Picsart_22-05-25_12-04-24-469
Picsart_24-04-04_11-48-44-272

जिसके बाद काण्ड की गंभीरता को देखते हुए इसके उद्यभेदन एवं घटना में शामिल अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खोरीमहुआ मुकेश कुमार महतो के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने मानवीय एवं तकनिकी स्त्रोतों से त्वरित अनुसंधान करते हुए कांड में शामिल अभियुक्त दीपक यादव पिता जानकी यादव को गिरफ्तार किया।

जिसने पूछताछ के क्रम में कांड में शामिल होने की बात को स्वीकार करते हुए बताया कि 30 नवम्बर को लगभग 04.00 बजे शाम में मृतक सीताराम यादव को उसके घर से इन्होंने अपने मोटरसाईकिल में बिठाकर ले गया था जहाँ पहले से योगेन्द्र राम मौजूद था। फिर ये तीनो जरीसिंघा स्थित विश्वा देवी का घर शराब का सेवन करने गये थे। इसी बीच आपस मे लडाई झगड़ा होने लगा और गुस्से में आकर योगेन्द्र राम ने सीताराम यादव को जोर से धक्का मारा दिया। जिससे सीताराम यादव पास में स्थित कुंआ में गिर गया। पुनः इन लोगों ने शव को छुपाने के उद्देश्य से शव को नकुल राम उर्फ भगत पिता रघु राम के सहयोग से शव को कुंआ से बाहर निकाला, फिर नकुल राम अपना सवारी गाड़ी संO JH11P- 4536 लाया और सभी लोगों ने मृतक सीताराम यादव के शव को सवारी गाड़ी के पिछे लोड कर वहाँ से करीब 04 किमी0 दूर ग्राम नौकाडीह घिसियारीटांड स्थित कुँआ में ले जाकर फेंक दिया। कांड में शामिल अन्य अपराधकर्मी।

गिरफ्तार अपराधकर्मियों का नाम पता:-

1. दीपक यादव उम्र 27 वर्ष पे० जानकी यादव ग्राम बरजो थाना धनवार

2. योगेन्द्र राम पे० हरि राम सा०- गाँधी चौक हरखी थाना धनवार

3.विशवा देवी उम्र 40 वर्ष पति नेहाल यादव ग्राम जरीसिधा ओ०पी० परसन थाना धनवार सभी जिला गिरिडीह के रहने वाले हैं।

जब्त सामानों की विवरणी

1. कांड में प्रयुक्त सवारी न० JH11P-4536

2. काड में प्रयुक्त लोहे का झगर एवं रस्सी

-Advertisment-

Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_22-02-04_22-56-13-543
Picsart_24-02-06_09-30-12-569
Picsart_24-03-22_12-08-24-108
Picsart_24-03-22_12-11-20-925
Picsart_24-03-22_12-10-21-076
Picsart_23-02-13_12-54-53-489 Picsart_22-02-04_22-56-13-543 Picsart_24-02-06_09-30-12-569 Picsart_24-03-22_12-08-24-108 Picsart_24-03-22_12-11-20-925 Picsart_24-03-22_12-10-21-076

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page