IOCL RECRITUMENT 2023: IOCL में 1720 पदों पर निकली भर्ती, जानिए सैलरी और योग्यता


IMG-20240727-WA0000-1
Picsart_23-03-27_18-09-27-716

IOCL Apprentice Recruitment 2023: आईओसीएल अप्रेंटिस भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन 1720 पदों पर जारी हो गया है। भर्ती के जरिए ट्रेड अप्रेंटिस, टेक्निकल अप्रेंटिस, टेक्निशियन अप्रेंटिस के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 21 अक्टूबर 2023 से ही शुरू हो गया है। जबकि आईओसीएल अप्रेंटिस भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 नवंबर 2023 है। इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा। भर्ती से जुड़ी डिटेल्स रोजगार अखबार में भी प्रकाशित की जाएगी।

भर्ती डिटेल्स

आईओसीएल अप्रेंटिस भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन 1720 पदों के लिए जारी किया गया है। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद ही करें। क्योंकि गलत जानकारी के साथ भरा हुआ फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।

आयु सीमा

आईओसीएल अप्रेंटिस भर्ती 2023 के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष तक रखी गई है। आयु की गणना 31 अक्टूबर 2023 को आधार मानकर की जाएगी। वहीं ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और आरक्षित वर्गों को नियमों के मुताबिक छूट भी दी जाएगी।

शैक्षिक योग्यता

अभ्यर्थियों को 10वीं-12वीं पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई होना चाहिए। अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Picsart_24-03-04_04-01-19-666
Picsart_22-05-25_12-04-24-469
Picsart_24-04-04_11-48-44-272

आईओसीएल अपरेंटिस भर्ती 2023

◆ आधिकारिक अधिसूचना

https://adda247jobs-wp-assets-adda247.s3.ap-south-1.amazonaws.com/jobs/wp-content/uploads/sites/12/2023/10/17165646/5_6156841490036296607-1.pdf

ऑनलाइन आवेदन

https://www.iocrefrecruit.in/iocrefrecruit/main_special_oct21.aspx

आईओसीएल वेबसाइट

https://iocl.com/

ऐसे कर सकेंगे आवेदन

◆ सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

◆ इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें।

◆ पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।

◆ अब यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन करें।

◆ फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।

◆ फीस का भुगतान करें।

◆ इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

आपको बता दें कि IOCL की तरफ से समय-समय पर भर्तियां की जाती रहती हैं। जिसके लिए नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाता है। कई भर्तियां गेट के तहत की जाती है। जबकि कई भर्तियां इंजीनियरिंग और आईटीआई अभ्यर्थियों के लिए की जाती हैं। इन भर्तियों के लिए बड़ी संख्या में अभ्यर्थी आवेदन करते हैं।

-Advertisment-

Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_22-02-04_22-56-13-543
Picsart_24-02-06_09-30-12-569
Picsart_24-03-22_12-08-24-108
Picsart_24-03-22_12-11-20-925
Picsart_24-03-22_12-10-21-076


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page