IB ACIO Recruitment : इंटेलिजेंस ब्यूरो में निकली 995 पदों पर भर्ती, इस दिन से शुरू होंगे आवेदन


Intelligence Bureau ACICO Recruitment 2023: गृह मंत्रालय ने इंटेलीसेंजस ब्यूरो में बंपर पद पर भर्ती निकाली है. वे कैंडिडेट्स जो इन वैकेंसी के लिए आवेदन करने की जरूरी योग्यता और इच्छा रखते हों, वे एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें. मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स द्वारा निकाले गए आईबी के इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. जानते हैं इन भर्तियों से जुड़े जरूरी डिटेल.

इस वेबसाइट से करें अप्लाई

आईबी की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर ग्रेड – II एग्जीक्यूटिव (ACICO) के कुल 995 पद पर भर्ती होगी. इनके लिए आवेदन करने के लिए आपको एमएचए की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – mha.gov.in. यहीं से डिटेल और अपडेट भी पता किए जा सकते हैं.

नोट करें जरूरी तारीखें

इन भर्तियों के बारे में इंप्लॉयमेंट न्यूजपेपर में जानकारी दी गई है. इसके मुताबिक आईबी के एसीआईसीओ पद के लिए आवेदन शुरू होंगे 25 नवंबर 2023 से और अप्लाई करने की आखिरी तारीख है 15 दिसंबर 2023. परीक्षा तारीख अभी जारी नहीं हुई है.

कौन कर सकता है अप्लाई

आईबी के इन पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हो. इसके साथ ही कैंडिडेट की उम्र 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए. पात्रता संबंधी डिटेल और भी हैं जिनकी जानकारी वेबसाइट पर दिए नोटिस से ली जा सकती है.

कैसे होगा सेलेक्शन

आईबी के इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से होगा. पहले लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. जिसमें सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.

कितनी मिलेगी सैलरी

इन पद पर सेलेक्ट होने पर सैलरी बढ़िया है. बेसिक पे 44,900 रुपये है और अधिकतम महीने के 1,42,400 रुपये तक कैंडिडेट्स को दिए जाएंगे. इसके साथ ही उन्हें डीए, एसएसए, एचआरए, टीए जैसी तमाम सुविधाएं मिलेंगी.

शुल्क कितना लगेगा

आदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 450 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि मेल कैंडिडेट्स, यूआर, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के लिए शुल्क 550 रुपये है. 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page