सीधा संवाद स्थापित कर आमजनों के शिकायतों एवं समस्याओं का होगा निराकरण ,इन पंचायतों में लगेगा शिविर


 

Source: internet

राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी कार्यक्रम “आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम ग्रामीणों के विकास का सूत्रधार बन गया है। यहां ग्रामीण को सीधे लाभ मिलने के साथ-साथ योजनाओं की जानकारी आसानी से मिल जा रहा है। सरकार व जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि जिले के वंचित लाभुकों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त एवं आप निर्माण बनाया जा सके। इसी के निमित्त दिनांक 25.11.23 को गिरिडीह जिले के विभिन्न पंचायतों में आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत शिविर आयोजित किए जाएंगे। जहां आमजनों की शिकायतों और समस्याओं का ऑन द स्पॉट निराकरण किया जायेगा। साथ ही ग्रामीणों को सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ दिया जायेगा।

-Advertisment-

Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_22-02-04_22-56-13-543
Picsart_24-02-06_09-30-12-569
Picsart_24-03-22_12-08-24-108
Picsart_24-03-22_12-11-20-925
Picsart_24-03-22_12-10-21-076

दिनांक 25.11.23 को गिरिडीह जिले के विभिन्न पंचायतों में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर आयोजित किए जाएंगे…

1. गिरिडीह प्रखंड के तेलोडीह पंचायत।

2. बेंगाबाद प्रखंड के मधवाडीह पंचायत।

3. गांडेय प्रखंड के झरघट्ट पंचायत।

4. पीरताड़ प्रखंड के कुम्हरलालो पंचायत।

5. डुमरी प्रखंड के नागाबाद पंचायत।

6. बगोदर प्रखंड के धरगुल्ली पंचायत। 

7. सरिया प्रखंड के कोयरीडीह पंचायत। 

8. बिरनी प्रखंड के कपिलो पंचायत। 

9. धनवार प्रखंड के बलहारा पंचायत। 

10. जमुआ प्रखंड के चुंगलखार पंचायत।

11. देवरी प्रखंड के जमखुखरो पंचायत। 

12. गांवा प्रखंड अंतर्गत मंझने पंचायत।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page