हर भारतीय फैंस के बेसर्बी से इंतजार का समय अब खत्म हुआ। ICC WORLD CUP2023 के फाइनल मुकाबले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा।दोनों टीमें इस समय बेहतरीन लय में हैं. भारत लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में पहुंचा है जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने लगातार 8 मैच जीतकर फाइनल का टिकट कटाया है. दोनों टीमों में कई ऐसे खिलाड़ी है जो अकेले अपने दम पर मैच का रुख पलटने का माद्दा रखते हैं.
सभी भारतीय फैंस को वो तारीख याद हैं जो जोहान्सबर्ग में ODI वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला इंडिया और आस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था जिसमें टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। इंडियन टीम आज का मैच जीतकर पुराने हार को भूलना चाहेगा।
बड़े मैचों में स्कोरबोर्ड प्रेशर
वैसे भी क्रिकेट को जानने वाले हमेशा कहते हैं कि बड़े मैचों में टीमों को पहले बल्लेबाजी ही करनी चाहिए। लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को हमेशा स्कोरबोर्ड प्रेशर होता है। 1983 में भारत ने 183 रन बनाकर खिताब जीत लिया था। 2019 में इंग्लैंड की विस्फोटक बैटिंग लाइनअप 242 रनों का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई थी और अंत में मुकाबला जैसे-तैसे टाई हो पाया था। इसलिए वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में रोहित शर्मा टॉस जीते या फिर पैट कमिंस, पहले बल्लेबाजी ही चुनेंगे।
दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीवन स्मिथ, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क, मार्नस लाबुशेन।
-Advertisment-
गिरिडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरें और समाज से जुड़े सभी पहलुओं को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उद्देश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।