Aadhaar Card: क्या आपको भी शक हैं?? कहीं मेरा आधार कार्ड गलत इस्तमाल तो नहीं हो रहा, जल्दी ही घर बैठे ऐसे करें चेक…..


IMG-20240727-WA0000-1
Picsart_23-03-27_18-09-27-716

आज कल आधार कार्ड का इस्तमाल स्कैमर ने गलत तरीके से इसका इस्तमाल करते हैं। कई बार हमें जरा भी भनक नहीं होती और कोई हमारे ही Aadhaar Card का यूज कर के सिम कार्ड या फिर और भी कई गलत काम किया जाता हैं।ऐसे में आज हम आप लोगों को बताएंगे की आपका आधार कार्ड कहा कहा इस्तमाल किए जा रहे हैं पूरा इस ख़बर को पढ़िए ओर खुद से login कर के देखें अपने आधार कार्ड की History।

पिछले 6 महीनों में आपके Aadhaar Card का कहां-कहां इस्तेमाल हुआ, इस बात का पूरा History आप खुद घर बैठे ही निकाल सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है, UIDAI की ऑफिशियल साइट पर एक ही ऐसा ऑप्शन दिया गया है जिसकी मदद से आधार की पिछले 6 महीने की History को निकाला जा सकता है.

Picsart_24-03-04_04-01-19-666
Picsart_22-05-25_12-04-24-469
Picsart_24-04-04_11-48-44-272

यहां से करे चेक,जानें पूरा प्रोसेस

सबसे पहले तो आप लोगों को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा. वेबसाइट के होमपेज में आप लोगों को My Aadhaar सेक्शन नजर आएगा, जैसे ही आप इस सेक्शन में जाएंगे आपको आधार सर्विस ऑप्शन दिखेगा.

आधार सर्विस सेक्शन में आपको Aadhaar Authentication History ऑप्शन मिलेगा, जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपको लॉग-इन ऑप्शन नजर आएगा.

लॉग-इन करने के लिए आपको 12 अंकों वाला अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा और फिर कैप्चा कोड डालकर सेंड ओटीपी ऑप्शन पर क्लिक करना है. सेंड ओटीपी पर क्लिक करने के बाद आधार से जो आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर है उस नंबर पर आपको ओटीपी मिलेगा.

ओटीपी डालने के बाद आपको इस बात की पूरी जानकारी मिल जाएगी कि आपका आधार आखिर पिछले 6 महीनों में कहां-कहां यूज किया गया है.

-Advertisment-

Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_22-02-04_22-56-13-543
Picsart_24-02-06_09-30-12-569
Picsart_24-03-22_12-08-24-108
Picsart_24-03-22_12-11-20-925
Picsart_24-03-22_12-10-21-076

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page