सरकार ने दी बड़ी राहत, घर बैठे अब इस दिन तक फ्री में करा सकेंगे आधार अपडेट, वरना इस तारिक के बाद देना पड़ेगा पैसा


IMG-20240727-WA0000-1
Picsart_23-03-27_18-09-27-716

यदि आपका भी आधार कार्ड 10 साल पुराना है या पिछले 10 साल में आपने एक बार भी आधार को अपडेट नहीं कराया है तो आपके लिए बड़ी खबर है। कल यानी 14 दिसंबर को आधार फ्री में अपडेट कराने का आखिरी मौका था लेकिन सरकार ने इसे तीन महीने तक बढ़ा दिया है।

UIDAI ने अपने एक नोटिफिकेशन में कहा है कि आधार अपडेट में पिछले कुछ महीनों में काफी इजाफा देखने को मिला है जिसे देखते हुए हमने फ्री में आधार अपडेट की तारीख भी बढ़ा दी है। अब अगले तीन महीने तक यानी 14.03.2024 तक आधार को फ्री में अपडेट कराया जा सकता है। अब आधार कार्ड को अपडेट करने की आखिरी तारीख 14 मार्च 2024 तय की गई है।

ADVERTISEMENT

इस तरीका से घर बैठे करें आधार अपडेट….

आधार अपडेट के लिए आपको दो जरूरी डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी। पहला पहचान पत्र और दूसरा एड्रेस प्रूफ। आमतौर पर आधार अपडेट के लिए आधार सेंटर पर 50 रुपये का शुल्क लगता है लेकिन UIDAI के मुताबिक 14 दिसंबर तक यह सेवा फ्री है। पहचान पत्र के तौर पर आप वोटर कार्ड दे सकते हैं।

मोबाइल या लैपटॉप से UIDAI की वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद अपडेट आधार के विकल्प पर क्लिक करें। अब आधार नंबर डालकर ओटीपी के जरिए लॉगिन करें।

इसके बाद डॉक्यूमेंट अपडेट पर क्लिक करें और वेरिफाई करें। अब नीचे ड्रॉप लिस्ट से पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ की स्कैन की हुई कॉपी को अपलोड करें।

अब सबमिट पर क्लिक करें। इसके बाद आपको एक रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा और फॉर्म सबमिट हो जाएगा। रिक्वेस्ट नंबर से आप अपडेट का स्टेटस भी चेक कर सकेंगे। इसके कुछ दिनों बाद आपका आधार अपडेट हो जाएगा।

-Advertisment-

Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_22-02-04_22-56-13-543
Picsart_24-02-06_09-30-12-569
Picsart_24-03-22_12-08-24-108
Picsart_24-03-22_12-11-20-925
Picsart_24-03-22_12-10-21-076

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page