Business Idea: बेकार घूमने से अच्छा सिर्फ 10,000 रुपये में शुरू कर सकते हैं ये बिजनेस


IMG-20240727-WA0000-1
Picsart_23-03-27_18-09-27-716

आज के समय में लोग एक से बढ़कर एक बिजनेस आइडिया के दम पर जोरदार कमाई कर रहे हैं. एजुकेशन सेक्टर में भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है. अगर आप भी इन दिनों बिजनेस के फील्ड में उतरना चाहते हैं, तो कम पूंजी में ही अपना जोरदार कारोबार शुरू कर सकते हैं. आप कम पूंजी का निवेश करके स्टेशनरी के बिजनेस (Stationery Business) में उतर सकते हैं. पूरे साल स्टेशनरी के सामानों (Stationery Products) की जबरदस्त मांग रहती है. इसलिए इस कारोबार में सफलता की तमाम संभावनाएं हैं. 

Picsart_24-03-04_04-01-19-666
Picsart_22-05-25_12-04-24-469
Picsart_24-04-04_11-48-44-272

लोकेशन सबसे जरूरी

स्कूल-कॉलेजों के बाहर मौजूद स्टेशनरी की दुकानों पर हर वक्त भारी भीड़ देखने को मिलती है. ऐसे में आपको भी इस कारोबार को शुरू करने के लिए सबसे पहले एक बेहतरीन लोकेशन तलाश करनी होगी. पेन, पेंसिल, नोटपैड  वगैरह स्टेशनरी के आइटम (Stationary Items) हैं. इनकी डिमांड कभी कम होने वाली नहीं है. इसके साथ ही आप अपनी स्टेशनरी की दुकान में शादी का कार्ड, गिफ्ट कार्ड जैसी चीजें भी रखकर बेच सकते हैं. 

कितने पैसे की जरूरत

आमतौर पर एक बेहतरीन स्टेशनरी की दुकान खोलने के लिए आपको कम से कम 50 से 60 हजार रुपये की जरूरत पड़ेगी. आप इससे कम खर्चे में भी सीमित प्रोडक्ट्स के साथ इसकी शुरुआत कर सकते हैं. लेकिन एक बात का खास ध्यान रखें कि स्टेशनरी की दुकान खोलने के लिए स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी के आस-पास की जगह को ही चुनें.

अगर आप स्टेशनरी की दुकान खोलने जा रहे हैं, को आपको ‘शॉप एंड एस्टेब्लिशमेंट एक्ट’ तहत रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. एक ठीक-ठाक स्टेशनरी की दुकान खोलने के लिए 300 से 400 स्क्वायर मीटर जगह की जरूरत पड़ेगी. स्टेशनरी के बिजनेस को कम पूंजी के साथ भी खोला जा सकता है. 

-Advertisment-

Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_22-02-04_22-56-13-543
Picsart_24-02-06_09-30-12-569
Picsart_24-03-22_12-08-24-108
Picsart_24-03-22_12-11-20-925
Picsart_24-03-22_12-10-21-076

ऐसे बड़ा कर सकते हैं बिजनेस

छोटे शहरों में आप आस-पास के स्कूलों से टाई-अप करके उनके यहां बच्चों को पढ़ाई जाने वाली किताबें भी उपलब्ध करा सकते हैं. इस तरह आपका कारोबार और बढ़ेगा. लेकिन इस सब के बीच अपने दुकान की मार्केटिंग करना ना भूलें. अपनी दुकान के नाम के पंपलेट छपवा कर आप शहर में बंटवा सकते हैं. स्कूल, कॉलेज में जाकर अपनी दुकान के बारे में बता सकते हैं. 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page