फ़रोग अदब गिरिडीह के द्वारा आखिल भारतीय कवी सम्मेलन का आयोजन…


 नगर भवन गिरिडीह में फ़रोग ए अदब गिरिडीह के द्वारा एक अखिल भारतीय कवि सम्मेलन अयोजित की गई !

जिस की अध्यक्षता समाज सेवी जे एम एम के इरशाद अहमद वारिस ने की और मंच संचालन फ़रोग ए अदब के सचिव सरफ़राज़ चांद ने की वहीं प्रोग्राम में बातौर मुख्य अतिथि अमीरुद्दीन साहब शामिल हुए विशिष्ट अतिथि श्री सतीश कीडिया डॉक्टर समीर राय चौधरी माले के श्री राजेश सिंहा और नौशाद चांद मौजूद थे!

हज़ारीबाग के टिंकू खान वॉर्ड पार्षद एवं सैफ अली गुड्डू भी थे !

एव बहुत से गणमान लोग मौजूद थे !

कार्यक्रम की शुरुवात फ़रोग ए अदब के सरपरस्त अलहाज मोईनुद्दीन शमसी साहब की पुस्तक “खाली माकां” का विमोचन से किया गया !

जिन कवियों के अपना कलाम सुनाया उन के नाम 

 ओडिश के नसीर फराज़, उत्तर प्रदेश की चांदी शबनम,दीपांशु सिंह, मध्य प्रदेश के अनिल मिश्रा जी, बंगाल के मेराज अहमद मेराज,अज़हर आरिफ,शायरा ग़ज़ाला तबस्सुम,रांची की शालिनी नायक, बिहार के मोईन गिरिडीहवी,शायरा रौशन हबीबा रौशनी, मुंबई की चांदी मुस्कान, धनबाद के अरमान ताज़,और फ़रोग ए अदब के मोईनुद्दीन शमसी,तसौवर वारसी,सलीम परवाज़,एकरामूल हक़ वली,नेजामुद्दीन ज़हूरी, नसीम क़ादरी,जावेद हुसैन जावेद,रशीद जमील,बी अगस्त क्रांति, कैस राजा, उस के बाद फ़रोग ए अदब के संस्थापक मुख़्तार हुसैनी को अमीर खुसरो फाउंडेशन संबलपुर (ओडिशा) के द्वारा नसीर फ़राज़ एवं सदरे मुशायरा के हाथों “मुजाहिद अदब” का एवार्ड मेमेंटो एवं शाल देकर सम्मानित किया गया !

इस प्रोग्राम को कामयाब बनाने मे कैस राजा का एवं सरफराज चांद का भरपुर सहयोग रहा !


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page